XXX ओनलीफैंस (OnlyFans) की पॉपुलारिटी पिछले कुछ समय में काफी तेजी बढ़ी है. खासकर महामारी के दौर में इस एडल्ट साईट की पॉपुलारिटी में काफी तेजी देखने को मिली. तो वहीं कई बड़े नाम इस एडल्ट साईट से जुड़े और पैसे भी कमाए. इस वेब साईट से 53 वर्षीय मॉडल जेसी जो रिचर्डसन (Jessie Jo Richardson) ने भी इस साईट से काफी कमाई की है. हालांकि खास बात ये है कि जेसी अकेले ही अपने वीडियो और फोटोज नहीं पोस्ट कर रही थी. बल्कि उनके साथ उनकी 21 वर्षीय बेटी भी स्ट्रिप करती दिखाई दे रही हैं. दरअसल महामारी के दौरान जॉब ना मिलने के चलते उन्होंने एडल्ट साईट का रुख किया हर हफ्ते के 2 लाख से रुपए कमाए. खास बात ये है कि इसके लिए दोनों के बॉयफ्रेंड भी पूरी तरह सपोर्ट करते दिखाई दिए.
दरअसल 53 वर्षीय जेसी पिछले 13 साल से एडल्ट इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी बेटी को भी स्ट्रिप के लिए तैयार किया. जिस बारे में दोनों ने अपने बॉयफ्रेंड्स से भी बात की और उन्हें उनका सपोर्ट मिला. अपने एक इंटरव्यू में जेसी ने बताया कि उनके बॉयफ्रेंड्स उनके इस जॉब में पूरी तरह से सपोर्ट कर रहें हैं. हालांकि लोग इसे थोडा अजब तरीके का समझ सकते हैं.
View this post on Instagram
तो वहीं जेसी की बेटी ने कहा कि उन्हें अपनी मां के सामने स्ट्रिप करने में किसी तरह की कोई शर्म नहीं आती है. मैंने उनके सामने हर तरह के कपड़े पहन सकती हैं. अच्छी बात ये है कि हम इससे कमाते भी हैं.
View this post on Instagram
एडल्ट साईट ओनलीफैंस ने पिछले कुछ समय में काफी पॉपुलारिटी बटोरी हैं. महामारी के दौरान इस वेब साईट से तमाम बड़े नाम जुड़ चुके हैं. जहां ये सभी अपने बोल्ड कंटेंट शेयर कर कमाई करते हैं. रेनी ग्रेसी ने ओनलीफैंस के जरिये ही लोगों की बीच अपनी पहचान बनाई और करोड़ों में कमाई की