OMG! चीनी शख्स के Bum में गलती से फंसी मरी हुई मछली, उसे निकालने के लिए डॉक्टरों को करनी पड़ी सर्जरी (Watch Graphic Video)
एक चीनी व्यक्ति गलती से मरी हुई मछली पर बैठ गया, जिसके चलते वो मछली उसके बम में फंस गई. बताया जा रहा है कि 30 साल के इस शख्स के बम में अटकी मछली उसके मलाशय में प्रवेश कर रही थी. इस मछली को शख्स के बम से बाहर निकालने के लिए डॉक्टरों को सर्जरी करनी पड़ी. हालांकि पीड़ित के नाम को उजागर नहीं किया गया है.
बीजिंग: आपने कुछ लोगों के शरीर में अजीबो-गरीब चीजों के फंस जाने की कई खबरें सुनी या देखी होंगी, लेकिन इन तमाम खबरों को पीछे छोड़कर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक चीनी व्यक्ति (Chinese Man) गलती से मरी हुई मछली (Dead Fish) पर बैठ गया, जिसके चलते वो मछली उसके बम (Fish Stuck In His Bum) में फंस गई. बताया जा रहा है कि 30 साल के इस शख्स के बम में अटकी मछली उसके मलाशय (Rectum) में प्रवेश कर रही थी. इस मछली को शख्स के बम से बाहर निकालने के लिए डॉक्टरों को सर्जरी करनी पड़ी. हालांकि पीड़ित के नाम को उजागर नहीं किया गया है, लेकिन इतना जरूर बताया गया है कि उसकी सर्जरी गुआंगडोंग के झाओकिंग फर्स्ट पीपल्स अस्पताल (Zhaoqing First People's Hospital in Guangdong) में 3 जून को संपन्न हुई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृत मछली ब्लू तिलापिया (Blue Tilapia) थी, जिसका आकार आमतौर पर 12 से 16 इंच लंबा होता है. शख्स को जब पेट में दर्द की शिकायत हुई तो वह अस्पताल पहुंचा. डॉक्टरों ने मरीज का सीटी स्कैन किया, जिसमें शख्स के मलाशय में फंसी मछली को देख उनके होश उड़ गए. इस मामले में जब डॉक्टरों ने मरीज से बात की तो उसने बताया कि वह गलती से मरी हुई मछली पर बैठ गया था. जिसके बाद उसे पेट दर्द की गंभीर शिकायत होने लगी. मरीज को अस्पताल में भर्ती करने के बाद मछली को बाहर निकालने के लिए डॉक्टरों ने सर्जरी की. यह भी पढ़ें: सांप के पित्ताशय और विदेशी सी फूड खाने से चीनी व्यक्ति के फेफड़े कीड़ों से हुए संक्रमित, जानें क्या है Paragonimiasis बीमारी
देखिए सर्जरी का ग्राफिक वीडियो
रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि सर्जरी से पहले शख्स के बम से मछली को बाहर निकालने के कई प्रयास किए गए, लेकिन मछली का आकार बड़ा होने के कारण कामयाबी नहीं मिली, जिसके चलते सर्जरी की सहारा लेना पड़ा. बताया जा रहा है कि सर्जरी के बाद शख्स की हालत ठीक है. बता दें कि कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति के मूत्राशय में चार्जर चिपके होने का हैरान करने वाला मामला सामने आया था. बताया गया था कि असम के गुवाहाटी में रहने वाला शख्स जब हस्तमैथुन कर रहा था, तब चार्जर उसके यूरीनरी ब्लैडर में जाकर फंस गया, जिसे निकालने के लिए डॉक्टरों ने उसकी सर्जरी की.