ओडिशा: पेट्रोल पंप पर स्टील के पाइप में फंसा किंग कोबरा, रेस्क्यू कर सांप को जंगल में छोड़ा गया (Watch Viral Video & Pics)

ओडिशा के मयूरभंज में एक पेट्रोल पंप पर स्टील के पाइप में अचानक एक किंग कोबरा सांप फंस गया. हालांकि पाइप में फंसने के बाद उसने बाहर निकलने का पूरा प्रयास भी किया, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. इसके बाद स्थानीय लोगों ने सांप पकड़ने वालों को सूचना दी, जिसके बाद कोबरा सांप को सुरक्षित रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ा गया.

स्टील के पाइप में फंसे सांप को किया गया रेस्क्यू (Photo Credits: ANI)

अपने बिल से निकलकर अक्सर जहरीले और खतरनाक सांप (Venomous Snake)  रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर भी जहरीले सांपों के रिहायशी इलाकों में घुसने के कई वीडियो सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही उन्हें रेक्स्यू (Snake Rescue) किए जाने के वीडियोज की भी सोशल मीडिया पर भरमार है. इसी कड़ी में किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) को रेस्क्यू किए जाने की हैरान करने वाली तस्वीरें ओडिशा (Odisha) से सामने आई हैं, जहां एक कोबरा सांप स्टील के पाइप के भीतर फंस गया. हालांकि काफी मशक्कत के बाद मौके पर पहुंचे सांप पकड़ने वाले विशेषज्ञों ने उसे रेस्क्यू कर लिया और सांप को बचाने के बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया, रेस्क्यू की ये तस्वीरें हैरान करने वाली हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा के मयूरभंज में एक पेट्रोल पंप पर स्टील के पाइप में अचानक एक किंग कोबरा सांप फंस गया. हालांकि पाइप में फंसने के बाद उसने बाहर निकलने का पूरा प्रयास भी किया, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. इसके बाद स्थानीय लोगों ने सांप पकड़ने वालों को सूचना दी, जिसके बाद कोबरा सांप को सुरक्षित रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ा गया. यह भी पढ़ें: ITBP के जवानों ने घायल King Cobra की इस तरह बचाई जान, देखें वीडियो

देखें तस्वीरें-

देखें वीडियो-

बहरहाल, सांप को रेस्क्यू करने की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें देखा जा सकता है कि कैसे किंग कोबरा पाइप के भीतर फंसा हुआ है. वो अपने फन के जरिए बाहर निकलने की कोशिश भी करता है, लेकिन उसकी मेहनत बेकार जाती है. आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद किंग कोबरा की जान बच जाती है. ये तस्वीरें हर किसी को हैरान कर रही हैं.

Share Now

\