Google Meet ऑनलाइन क्लास के दौरान Naked और मास्टरबेशन करते दिखा NYC हाई स्कूल का टीचर, मामले की जांच जारी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Unsplash.com)

हम एक महामारी के बीच हैं और कोविड-19 के प्रकोप (COVID-19 Outbreak)  के चलते हमारी दैनिक जीवनशैली से अधिकांश चीजें बदल गई हैं. वर्चुअल क्लासेस (Virtual Classes), जूम मीटिंग (Zoom Meeting) और बहुत कुछ इस महामारी के दौरान दैनिक जीवन की गतिविधि बन गई है. स्कूली बच्चों की शिक्षा हो या फिर ऑफिस की मीटिंग, अधिकांश लोग मीटिंग और ऑनलाइन क्लास के लिए जूम की मदद ले रहे हैं. इन तकनीकों का इस्तेमाल करते समय कई शर्मनाक घटनाएं भी सामने आ रही हैं. अक्टूबर महीने में न्यूयॉर्क के पत्रकार जेफरी टोबिन (New York Journalist Jeffrey Toobin) को जूम कॉल पर हस्तमैथुन यानी मास्टरबेशन (Masturbation) करते पकड़े जाने के बाद निकाल दिया गया था. पत्रकार की हरकत से जूम कॉल पर मौजूद अन्य लोगों को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी. इस हफ्ते एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि न्यूयॉर्क शहर के एक हाई स्कूल शिक्षक (New York City high school teacher) को कथित तौर पर नग्न और हस्तमैथुन करते हुए पकड़ा गया था. मामले की जांच की जा रही है.

कोविड-19 महामारी ने शिक्षकों और छात्रों को जूम व गूगल मीट जैसे ऐप के माध्यम से ऑनलाइन सीखने के लिए मजबूर किया है. कार्यालयों के लिए भी लोग मीटिंग्स और व्यापार के मॉड्यूल पर चर्चा करने के लिए गूगल मीट और जूम का उपयोग कर रहे हैं. इसके बीच कई जूम कॉल विफल हो गए हैं, जबकि कुछ लोगों के लिए यह मजेदार भी साबित हुआ है. यह भी पढ़ें: Zoom पर ऑफिस मीटिंग के दौरान शख्स ने गलती से किया हस्तमैथुन? मास्टरबेशन डे पर Pornhub का यह विज्ञापन हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

हालांकि जूम मीटिंग के दौरान नग्न होने और मास्टरबेशन करने वाले टीचर की पहचान को गुप्त रखा गया है, लेकिन शिकायत में कहा गया है कि वह स्टेटन द्वीप के टोटेनविले हाई स्कूल (Tottenville High School), एनवाईसी बोरो से है. NYPD ने बताया कि वह गूगल मीट कॉल के बाद ऐसा करते हुए पकड़ा गया था. यह स्पष्ट नहीं है कि क्या कॉल पर कोई छात्र या अन्य शिक्षक था या फिर शिक्षक ने जाबूझकर ऐसा किया था.

अज्ञात व्यक्ति की जांच चल रही है और उसी के बारे में डिटेल्स की प्रतीक्षा की जा रही है. NYPD की सूचना के अनुसार, इस तरह के परेशान करने वाले व्यवहार के लिए हमारे स्कूलों में बिल्कुल भी जगह नहीं है. बताया जा रहा है कि कथित घटना के समय छात्रों को वीडियो कॉल से स्वतंत्र रूप से काम करने की सलाह दी गई थी, ऐसे में छात्रों के सवालों का जवाब देने के लिए दो अन्य शिक्षक कॉल पर थे.