
Nisha Guragain Viral Videos and Photos: निशा गुरगैन (Nisha Guragain) इंडिया (India) की मशहूर टिकटॉकर में से एक है. उनके वीडियो जमकर वायरल होते हैं. उनके ज्यादातर वीडियो बॉलीवुड गानों पर होते हैं. जहां अपने डांस और लिप्सिंग से लोगों को इम्प्रेस कर देते हैं. उनके ज्यादातर वीडियो रोमांटिक और फनी होते हैं. जबकि टिकटॉक (TikTok) पर उन्हें 28 मिलियन के करीब लोग फॉलो करते हैं. जो उन्हें जमकर पसंद करते हैं. जबकि वहीं इंस्टाग्राम पर उनके 2 मिलियन के लगभग फॉलोवर्स हैं.
वैसे निशा गुरगैन हाल ही में अपने म्यूजिक एल्बम भी सामने आया था. रोमांस करूं नाम के इस म्यूजिक वीडियो में निशा नजर आई थी. जिसे ऋतिक चौहान और रीवा अरोरा ने गाया था. ऐसे में अगर आप भी निशा के फैन हैं तो बड़ी आसानी से उनके वीडियो को सर्च करने के लिए टिकटॉक पर जा सकते है जबकि गूगल सर्च पर आप #fantastic3 में देख पाएंगे. जबकि टिकटॉक पर उनकी आईडी @nishaguragain के नाम से है. आप भी देखिए निशा के फेमस वीडियोज. यह भी पढ़े: चीन पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, टिकटॉक और यूसी ब्राउजर समेत 59 चाइनीज ऐप्स बैन- यहां देखें पूरी लिस्ट
आपको बता दे कि निशा की इसी पॉपुलारिटी के चलते कैरीमिनाटी ने उन्हें रोस्ट किया था. जो वीडियो काफी पॉपुलर हुआ था. निशा को आप अगर इंस्टाग्राम पर फॉलो करना चाहते हैं तो उसकी आईडी @iamnishaguragain.