Niagara Falls in Tricolour: भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे के रंग में रंगा कनाडा का नियाग्रा फॉल्स, देखें गौरवान्वित करने वाली तस्वीरें और वीडियो

15 अगस्त 2020 को भारत ने अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. इस खास अवसर पर पूरा देश तिरंगे के रंग में सराबोर नजर आया. इस खास अवसर पर एक ओर जहां दुबई का बुर्ज खलीफा तिरंगे के रंग में नजर आया तो वहीं कनाडा का नियाग्रा फॉल्स भी तिरंगे के रंग में सराबोर दिखा. तिरंगे के रंग में सराबोर नियाग्रा फॉल्स की तस्वीरें और वीडियो देखने में काफी मनमोहक है.

तिरंगे के रंग में रंगा कनाडा का नियाग्रा फॉल्स (Photo Credits: ANI/ Twitter)

Niagara Falls in Tricolour: 15 अगस्त 2020 को भारत ने अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस (74h Independence Day) मनाया. इस खास अवसर पर पूरा देश तिरंगे (Tricolour) के रंग में सराबोर नजर आया. हालांकि कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के प्रकोप के चलते लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आजादी का जश्न मनाया, लेकिन देशभक्ति का जुनून और लोगों का उत्साह कोरोना संकट (Corona Crisis) के कारण बिल्कुल भी कम नहीं हुआ. सोशल मीडिया पर भी स्वतंत्रता दिवस समारोह की मनमोहक तस्वीरे और वीडियो छाए रहे. लोगों ने इस उत्सव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. यहां सबसे खास बात तो यह है कि देश का 74वां स्वतंत्रता दिवस सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि विदेशों में भी इसकी अनोखी छठा देखने को मिली. एक ओर जहां दुबई का बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) तिरंगे के रंग में नजर आया तो वहीं कनाडा का नियाग्रा फॉल्स (Niagara Falls in Canada) भी तिरंगे के रंग में सराबोर दिखा.

दरअसल, भारत के स्वतंत्रता दिवस को चिह्नित करने के लिए दुनिया भर के कई स्मारक और लोकप्रिय स्थान तिरंगे की रोशनी से जगमगाते नजर आए. दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा को भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के रंगों से रोशन किया गया था, उधर टोरंटों के सिटी हॉल भी तिरंगामय नजर आया. वहीं कनाडा का नियाग्रा फॉल्स भी तिरंगे की रोशनी से जगमगाता दिखा. न्यूज एजेंसी एएनआई ने नियाग्रा फॉल्स की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की है जो वाकई मनमोहक है. यह भी पढ़ें: Independence Day 2020: 74वें स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय तिरंगे के रंग में रंगी विश्व की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा

देखें तस्वीरें-

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि नियाग्रा फॉल्स (Niagara Falls), नियाग्रा जॉर्ज (Niagara Gorge) के दक्षिणी छोर पर स्थित तीन झरनों का एक समूह है. नियाग्रा फॉल्स कनाडा में ओंटारियो प्रांत (Province of Ontario) और संयुक्त राज्य अमेरिका (State of New York) में न्यूयॉर्क (New York) राज्य के बीच फैला हुआ है. तीन झरनों के इस समूह में हॉर्सशू फॉल्स (Horseshoe Falls) सबसे बड़ा है, जिसके कनाडाई फॉल्स (Canadian Falls) भी कहा जाता है.

Share Now

\