VIDEO: -50 डिग्री की ठंड में कुदरत खुद बनाती है सड़क! जमी हुई नदियों पर चलते हैं ट्रक, वीडियो में देखें खतरनाक रोड

सर्दियों में एक जादू सा होता है. जब नदियां जम जाती हैं, तो वो प्राकृतिक सड़कों में बदल जाती है. वहां का तापमान -50°C तक गिर सकता है. इन बर्फीली सड़कों पर चलने के लिए ड्राइवरों को बहुत हिम्मत की ज़रूरत होती है!

मोम्स्की में भीषण ठंड पड़ती है, जिसकी वजह से जनजीवन प्रभावित रहता है. याकुटिया के लिए ये "सर्दियों वाली सड़कें" बहुत जरूरी हैं, लेकिन ये बेहद खतरनाक भी होती हैं. ये सड़क नदी जमने की वजह से अपने आप बन जाती है. ये सिर्फ उसी वक्त चलने लायक होती हैं जब पानी पूरी तरह से जम जाता है, वहां का तापमान -50°C (-58°F) तक गिर सकता है. इन बर्फीली सड़कों पर चलने के लिए ड्राइवरों को बहुत हिम्मत की ज़रूरत होती है!

याकुटिया, रूस का एक बहुत बड़ा इलाका है, जो भारत जितना ही फैला हुआ है. यहां ज्यादातर इलाकों में साल भर वाली सड़कें नहीं होती हैं. गर्मियों में सिर्फ नदी या हवाई जहाज से ही आना जाना होता है, लेकिन, सर्दियों में एक जादू सा होता है. जब नदियां जम जाती हैं, तो वो प्राकृतिक सड़कों में बदल जाती है.

ट्रक ड्राइवर इन जमी हुई नदियों पर बनी सड़कों का इस्तेमाल करके हफ्तों या महीनों तक सफर करते हैं और दूर-दराज के इलाकों तक जरूरी सामान पहुंचाते हैं. इन बर्फीली सड़कों पर चलने का एक पूरा तरीका होता है, जिसमें ये बातें शामिल हैं कि गाड़ी कैसे चलानी है, दूसरों का सम्मान कैसे करना है, और इन रास्तों से जुड़े अंधविश्वास और परंपराएं.

Share Now

\