अरुणाचल प्रदेश: मासूम बच्चे ने तुतलाती आवाज में गाया 'जन गण मन', सोशल मीडिया पर हुआ राष्ट्रगान का वीडियो वायरल

अक्सर छोटे बच्चे अपने मनमोहक मासूम अदाओं और क्यूट आवाजों से सबका दिल जीत लेते हैं. ऐसे ही अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की राजधानी ईटानगर (Itanagar) में रहने वाले एक नन्हें बालक ने देश का राष्ट्रगान तुतलाती आवाज में गाकर लोगों का दिल जीत लिया है.

अरुणाचल प्रदेश के मासूम बच्चे ने तुतलाती आवाज में गाया राष्ट्रगान (Photo Credits: Video Grab)

अक्सर छोटे बच्चे अपने मनमोहक मासूम अदाओं और क्यूट आवाजों से सबका दिल जीत लेते हैं. ऐसे ही अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की राजधानी ईटानगर (Itanagar) में रहने वाले एक नन्हें बालक ने देश का राष्ट्रगान (National anthem) तुतलाती आवाज में गाकर लोगों का दिल जीत लिया है.

बता दें कि ट्विटर पर अनुपम बोरडोलोई नाम के एक यूजर ने 8 मई को एक वीडियो ट्वीट किया था. इस वीडियो में एक छोटा बच्चा राष्ट्रगान को अपनी तुतलाती आवाज में गा रहा है. बच्चे के राष्ट्रगान के अंदाज को सोशल मीडिया में खूब सराहा जा रहा है. अब तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं.

यह भी पढ़ें- नॉर्वे: व्हेल ने समुद्र में गिरा महिला का फोन लौटाया, मछली पर लगाए गए थे रूसी जासूस होने के आरोप, देखें वायरल वीडियो

इस वीडियो में बच्चे द्वारा गाए गए राष्ट्रगान के बोल कुछ तो समझ में आते हैं पर कुछ तुतलाती आवाज के चलते नहीं समझ में आता है, लेकिन फिर भी बच्चे ने आधा अधूरा ही सही राष्ट्रगान को पूरा करता है. बच्चे की साहस की लोग सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं.

बता दें कि इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने इस पर कमेंट करना शुरू कर दिया है। देखते ही देखते इसके 14 हजार व्यूज हो गए हैं। 2 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को पसंद भी किया है.

Share Now

\