Narendra Modi Birthday 2020: पीएम नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर YouTuber अनमोल बकाया कर रहें 'मोदी जी' नाम का 24 घंटे पाठ
देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर उन्हें देश और विदेश चारो तरफ से शुभकामनाएं दी जा रही हैं. पीएम मोदी के 70वें जन्मदिन पर तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भगवान शिव के मंदिर में 70 किलो का लड्डू चढ़ाया. भगवान को चढ़ाए जाने के बाद इस लड्डू को स्थानीय लोगों में वितरित कर किया गया.
नई दिल्ली: देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 70वें जन्मदिन पर उन्हें देश और विदेश चारो तरफ से शुभकामनाएं दी जा रही हैं. पीएम मोदी के 70वें जन्मदिन पर तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कोयंबटूर (Coimbatore) शहर में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के कार्यकर्ताओं ने भगवान शिव के मंदिर में 70 किलो का लड्डू चढ़ाया. भगवान को चढ़ाए जाने के बाद इस लड्डू को स्थानीय लोगों में वितरित कर किया गया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े के साथ एक जुलूस भी निकाला.
वहीं इन सब से अलग पीएम मोदी के एक युवा प्रशंसक अनमोल बकाया (Anmol Bakaya) ने उनके 70 वें जन्मदिन पर 24 घंटे 'मोदीजी' का जाप करने का फैसला लिया है. अनमोल बकाया अपने यूट्यूब चैनल से इसका सीधा प्रसारण भी कर रहे हैं. वीडियो में खबर लिखे जाने तक अनमोल 1 लाख 3 हजार 5 सौ 40 पर पीएम मोदी के नाम का जाप कर चुके हैं.
बता दें कि पीएम मोदी के 70वें जन्मदिन पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओ ने बधाई दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. आपने भारत के जीवन-मूल्यों व लोकतांत्रिक परंपरा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है. मेरी शुभेच्छा और प्रार्थना है कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ व सानन्द रखे तथा राष्ट्र को आपकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहें.'
वहीं देश के गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'राष्ट्रसेवा और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. उन्होंने आगे लिखा कि मोदी जी के रूप में देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जिसने लोक-कल्याणकारी नीतियों से वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा और एक मजबूत भारत की नींव रखी.'