FACT CHECK: मुस्लिम बॉयफ्रेंड ने अपनी हिंदू गर्लफ्रेंड को बेरहमी से पीटा? फर्जी है वायरल वीडियो, स्क्रिप्टेड निकला पूरा मामला

Muslim Boyfriend Hindu Girlfriend Assault Claim Fact Check: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का एक लड़की को बेरहमी से थप्पड़ मारता नजर आता है. इस वीडियो को लेकर तमाम तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं और इसे धार्मिक एंगल देकर शेयर किया जा रहा है. लेकिन जब इस वीडियो की सच्चाई सामने आई तो पूरा मामला कुछ और ही निकला. वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़का, लड़की को बुरी तरह से पीट रहा है. इस दौरान बैकग्राउंड में दबंग फिल्म का गाना 'मुन्नी रे मुन्नी रे' बज रहा है.

इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे धर्म से जोड़कर बयानबाजी कर रहे हैं. लोग झूठे दावे कर रहे हैं कि एक धर्म विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है.

ये भी पढें: FACT CHECK: ‘बंगाल नहीं, ये यूपी की घटना है’: मुस्लिम युवकों द्वारा एक हिंदू लड़की से छेड़छाड़ का दावा भ्रामक, जानें सच्चाई

फर्जी वीडियो किया जा रहा वायरल

लिंक

सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश

लिंक

क्या है इस वीडियो की सच्चाई?

जब इस वीडियो की पड़ताल की गई तो सामने आया कि यह बिल्कुल नकली यानी स्क्रिप्टेड है. इसे यूट्यूब पर कंटेंट क्रिएटर सुजीत पांडेय ने अपलोड किया था, जो पहले भी ऐसे स्क्रिप्टेड वीडियो बना चुके हैं. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में भी साफ लिखा गया है कि ये एक 'स्क्रिप्टेड सोशल एक्सपेरिमेंट' है.

इसमें दिख रहे लड़का-लड़की दोनों कलाकार हैं और वीडियो को लोगों की सोच और प्रतिक्रिया को समझने के लिए बनाया गया था. लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे गलत तरीके से फैलाया और धार्मिक नफरत फैलाने की कोशिश की.

गलत जानकारी से सावधान रहें

सोशल मीडिया आज के दौर में बड़ी ताकत बन चुका है, लेकिन इसके साथ ही गलत जानकारी बहुत तेजी से फैलती है. इसीलिए जरूरी है कि कोई भी वीडियो या पोस्ट शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई की जांच कर ली जाए. बिना पुष्टि किए किसी भी कंटेंट को शेयर करना समाज में नफरत और भ्रम फैलाने का जरिया बन सकता है.

नतीजा क्या निकला?

वायरल हो रहा ये वीडियो पूरी तरह स्क्रिप्टेड है और इसका किसी धर्म या समुदाय से कोई लेना-देना नहीं है. ये सिर्फ एक एक्टिंग वीडियो है जिसे गलत नज़रिए से फैलाया गया. पुलिस या प्रशासन की तरफ से अभी तक ऐसा कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है क्योंकि यह किसी सच्ची घटना पर आधारित ही नहीं है.