मुंबई में बाल-बाल बची बुर्केवाली महिला की जान, वीडियो वायरल

आरपीएफ ने विद्याविहार आरपीएफ को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने महिला के बच्चो को ट्रेन से उतार लिया। इसके बाद महिला को उसके बच्चे सही सलामत मिल गए. इस महिला का नाम निगाह अनवर है.

लोकल से गिरी महिला (Photo Credit-You tube)

मुंबई: लोकल ट्रेन को मुंबई की लाइफ लाइन कहा जाता है. लेकिन कई बार कुछ घटनाएं हो जाती है जिसमे लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ जाता है. मुंबई की लोकल में रोजाना लाखों लोग यात्रा करते है. जल्दबाजी के चक्कर में कुछ लोग चलती ट्रेन पकड़ने की कोशिश करते है और गिर जाते है. ताजा मामले में बुधवार को मुंबई के कुर्ला स्टेशन पर एक महिला की जान बाल-बाल गयी. बताना चाहते है कि ये लोकल सीएसटी से ठाणे की तरफ जा रही थी. इस दौरान चलती हुई लोकल में बुर्का पहने महिला चढ़ने की कोशिश कर रही थी. लेकिन चढ़ नहीं पाई और गिर गई. इस दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्रियों की तत्परता से इस महिला यात्री निगाह अनवर की जान बची.

जानकारी के अनुसार इस महिला ने अपने बेटो को लेडीज कंपार्टमेंट में चढ़ा दिया लेकिन खुद नहीं चढ़ पाई और गिर गई. महिला ट्रेन के साथ कुछ दूर तक घसीटती चली गई.इसके प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच पटरी पर गिरने का खतरा था लेकिन पास से जा रहे लोगों ने वक्त रहते उसे बचा लिया.पूरा हादसा आप नीचे दिए गए वीडियो में देखें-

इस दौरान महिला की मदत के लिए पहुंचे आरपीएफ जवान को महिला ने बताया कि इस ट्रेन में उसके बच्चे छूट गए है. जिसके बाद आरपीएफ ने विद्याविहार आरपीएफ को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने महिला के बच्चो को ट्रेन से उतार लिया. इसके बाद महिला को उसके बच्चे सही सलामत मिल गए. इस महिला का नाम निगाह अनवर है

Share Now

\