Viral Video: रानीखेत में रात के अंधेरे में चार शावकों के साथ घूमती नजर आई मादा तेंदुआ, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक मनमोहक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मादा तेंदुआ अपने चार शावकों के साथ रात के अंधेरे में जंगल की सड़क पर घूमती हुई दिखाई दे रही है. यह वीडियो अल्मोड़ा के रानीखेत का बताया जा रहा है.
Leopard Viral Video: जंगल की दुनिया इंसानों की दुनिया से बिल्कुल अलग, अद्भुत और निराली है. यहां न तो इंसानों की दुनिया का नियम चलता है और न ही कानून, क्योंकि यहां रहने वाले जानवरों में अक्सर वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिलती है. यहां ताकतवर शिकारी जानवरों का दबदबा चलता है, जबकि अन्य जानवर अपनी जिंदगी बचाने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं. इन सबके बावजूद कई बार जंगल से दिल को चुरा लेने वाले मनमोहक नजारे भी सामने आते रहते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मनमोहक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक मादा तेंदुआ (Mother Leopard) अपने चार शावकों के साथ रात के अंधेरे में जंगल की सड़क पर घूमती हुई दिखाई दे रही है. यह वीडियो अल्मोड़ा (Almora) के रानीखेत (Ranikhet) का बताया जा रहा है.
इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने @ParveenKaswan नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- वह व्यस्त मां. इससे पहले इस वीडियो को @_Bhaskar_Joshi नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया था और कैप्शन में लिखा गया था- अल्मोड़ा, रानीखेत के पास. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 24.4k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: इम्पाला को बेहतर तरीके से देखने के लिए अपने पिछले पैरों पर खड़ा हुआ तेंदुआ, वीडियो हुआ वायरल
रात के अंधेरे में चार शावकों के साथ घूमती दिखी मादा तेंदुआ
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के अंधेरे में जंगल की सड़क पर मां तेंदुआ तेजी से चल रही है, जबकि उसके चार बच्चे उसके पीछे-पीछे दौड़ लगा रहे हैं. चलते-चलते वो पीछे मुड़कर अपने बच्चों को देखती है और फिर आगे बढ़ने लगती है. बच्चे भी अपने नन्हे-नन्हे कदमों से अपनी मां के पीछे दौड़ लगा रहे होते हैं. यह मनमोहक नजारा लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है.