Mia Khalifa Reacts To Death Hoax: पूर्व पोर्नहब XXX स्टार मिया खलीफा (Mia Khalifa) आज भले पोर्न इंडस्ट्री (Porn Industry) से नाता खत्म कर चुकी हो लेकिन सोशल मीडिया पर वो किस बात को लेकर ट्रेंड करने लग जाए ये कोई नहीं जानता. मिया खलीफा एक बार फिर अचानक ट्विटर पर ट्रेंड (Trend) करने लगी. लेकिन मिया क्यों ट्रेंड कर रही थी ये कोई समझ नहीं पाया. दरअसल कुछ समय पहले मिया खलीफा को लेकर एक यूजर ने झूठी खबर लिखी की उन्होंने सुसाइड कर लिया है. जिसके बाद मिया ने उस यूजर बेहद ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया. जिसे देखने के बाद अब हर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है. दरअसल सेलेब्रिटीज के मौत की झूठी अफवाह फैलाने का सोशल मीडिया पर एक चलन सा हो गया है. ऐसे में इस यूजर ने भी ऐसा ही कुछ करने की कोशिश की. लेकिन लोग इस अफवाह के जाल में आते उससे पहले मिया ने उसकी बोलती बंद कर दी.
मिया खलीफा ने यूजर को जवाब देते हुए लिखा कि प्लीज ऐसा ना सोचें कि मैं अपने हर दोस्त पर नजर नहीं रख रही हूं, जिन्होंने अभी तक मुझे शोक संवेदनाएं नहीं भेजी हैं. मैं तुम्हें देख रही हूं.
Please don’t think I’m not keeping track of each of my friends that haven’t sent condolence flowers yet. I see you twats. https://t.co/8dyyYnZhUc
— Mia K. 🇱🇧 (@miakhalifa) June 23, 2020
वेल मिया आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड होती रहती हैं. लेकिन इस बार उनके ट्रेंड होने के पीछे की वजह लोग समझ नहीं पा रहे थे. ऐसे में तमाम लोग तरह तरह रिएक्शन देते भी दिखाई दिए.
My girl: Mia Khalifa trending
*Me pretending like I don’t know who that is* pic.twitter.com/2D2u9zeTLh
— IG|@memez_supplier🛸 (@MemezSupplier) June 23, 2020
मिया क्यों हो रही हैं ट्रेंड- यूजर ने किया सवाल
WHY IS MIA KHALIFA TRENDING pic.twitter.com/zaoj1t6f55
— Oscar (@KxnqOlonzo) June 23, 2020
एक यूजर ने मिया के ट्रेंड होने ऐसा चेहरा बनाया
Me seeing Mia Khalifa trending on twitter: pic.twitter.com/UZMD6xFd3P
— Noaero is ass (@IGNoaero) June 23, 2020
आपको बता दे कि मिया खलीफा ने अपनी नाक की सर्जरी करवाई है. जिसकी फोटो भी उन्होंने शेयर की थी. इस सर्जरी के पीछे की वजह मिया बताती है कि वो खुद को और खूबसूरत बनाना चाहती हैं.