भूखे को खाना खिलाने से बड़ा पुण्य कुछ नहीं हो सकता है, पौराणिक किताबों में भी ये लिखा है कि भूखे का पेट भरने से चार धाम की यात्रा जितना पुण्य मिलता है. लेकिन इस दुनिया में बहुत कम लोग ही हैं जो दूसरों के बारे में सोचते हैं. तेलंगाना के गौतम कुमार गरीबो को खाना खिलाने का काम करते हैं. वो हैदराबाद में रहते हैं लेकिन अलग-अलग शहरों में गरीबों को खाना खिलाते हैं. उन्होंने 'सर्व नीडी' (Serve Needy) नाम की अपनी संस्था की शुरुआत साल 2014 में की थी. गौतम कुमार ने संकल्प किया है कि वो किसी भी गरीब को भूखे सोने नहीं देंगे. 'सर्व नीडी' संस्था में 140 स्वयं सेवक हैं, जो लगातार लोगों की सेवा कर रहे हैं.
26 मई के दिन गौतम कुमार ने तीन अलग-अलग जगहों पर लोगों को खाना खिलाया. उन्होंने गांधी हॉस्पिटल, राजेंद्र नगर और अम्मा नाना अनाथालय में बच्चों को खाना खिलाया. उन्होंने एक दिन में 1000 से भी ज्यादा लोगों को खाना खिलाया. इसके लिए उन्हें यूनिवर्सल बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से सम्मानित किया गया. उनका नाम यूनिवर्सल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है.
गौतम सिर्फ गरीब बच्चों को खाना नहीं खिलाते है वो अनाथ बच्चों का काम भी संभालते हैं. उनके इस काम के लिए लोग उन्हें दुआ देते हैं. गौतम ने भी मीडिया को बताया कि उन्हें गरीबो की सेवा करने और खाना खिलाने में सुकुन मिलता है. आगे जितना हो सके हमेशा वो इस काम को और आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे.