फिर वायरल हुई Medanta Hospital के एमडी डॉ नरेश त्रेहन की फेक ऑडियो क्लिप, कोरोना को लेकर बताई गई है कई झूठी बातें

एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए जूझ रही है, तो वहीं कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया के सहारे फर्जी खबरें फैला रहे हैं. ऐसा ही एक फर्जी वायरल मैसेज (Fake Viral Message) जनता के बीच गलत जानकारी फैला रहा है.

फेक पोस्ट (Photo Credits: Facebook/Medanta Hospital)

एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए जूझ रही है, तो वहीं कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया के सहारे फर्जी खबरें फैला रहे हैं. ऐसा ही एक फर्जी वायरल मैसेज (Fake Viral Message) जनता के बीच गलत जानकारी फैला रहा है. इस फेक व्हाट्सएप (WhatsApp) मैसेज में एक ऑडियो क्लिप है जिसमें एक शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से व्यक्तिगत स्तर पर जानकारी मिली है कि कोरोनो वायरस 27 मार्च के बाद विकराल रूप धारण करेगा. जिस वहज से हालात और खराब हो जाएंगे. इस ऑडियो में मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) के एमडी डॉ नरेश त्रेहन (Naresh Trehan) की आवाज बताई जा रही है. जो कि गलत है. Fact Check: NITI आयोग दे रहा आपको हर दिन 300 से 30 हजार रुपये तक कमाने का मौका! PIB से जानें क्या है इस वायरल मैसेज की सच्चाई

इस ऑडियो क्लिप में दिन में दो बार गर्म पानी के गरारे करने से कोरोना वायरस के ठीक होने का भी दावा किया गया है. हालांकि, मेदांता अस्पताल ने इस मैसेज को फर्जी करार दिया है. साथ ही लोगों से इस मैसेज पर भरोसा नहीं करने और शेयर नहीं करने की अपील की है. एक फेसबुक पोस्ट में अस्पताल ने कहा, "डॉ नरेश त्रेहन के नाम से व्हाट्सएप पर एक मैसेज प्रसारित हो रहा है. यदि मेदांता अस्पताल के आधिकारिक चैनलों से मैसेज नहीं आया है, तो कृपया इसे फॉरवर्ड न करें. ऐसे झूठे और खतरनाक न्यूज़ से सचेत रहें!"

उल्लेखनीय है कि इसी ऑडियो क्लिप को पिछले साल मार्च में भी इसी तरह के दावों के साथ पोस्ट किया जा रहा था. ऑडियो क्लिप में शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कोविड-19 के मामलों में भारी वृद्धि होगी, इसलिए लोग अपने घरों में ही रहें. उस समय भी अस्पताल ने मैसेज को झूठा बताते हुए एक आधिकारिक बयान जारी किया था. यह भी स्पष्ट किया था कि ऑडियो क्लिप में आवाज मेदांता ग्रुप के चेयरमैन डॉ नरेश त्रेहन की नहीं है और न ही उन्होंने ऐसी कभी बात कही है. इसलिए लोगों को इस फर्जी मैसेज से घबराने की जरुरत नहीं है.

लेटेस्टली भी अपने पाठकों से अपील करता है कि ऐसे फेक संदेशों पर विश्वास न करें और गलत सूचना न फैलाएं. जनता को सिर्फ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, डब्ल्यूएचओ (WHO) और अन्य संस्थाओं के आधिकारिक बयानों पर ही विश्वास करना चाहिए.

Fact check

Claim

मेदांता ग्रुप के चेयरमैन डॉ नरेश त्रेहन ने कहा है कि 27 मार्च के बाद कोरोनो वायरस से फिर हालात खराब हो जाएंगे.

Conclusion

मेदांता ग्रुप के चेयरमैन डॉ नरेश त्रेहन ने कभी ऐसी कोई बात नहीं कहीं है. इससे संबंधित ऑडियो क्लिप भी फर्जी है.

Full of Trash
Clean
Share Now

\