Baby Cobras Viral Video: रेस्क्यू किए गए अंडों से निकले कई बेबी कोबरा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर नन्हे कोबरा सांपों का दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कई नन्हे कोबरा सांप दिख रहे हैं. दरअसल, स्वयंसेवकों द्वारा बचाए गए अंडों को बचाया गया था और करीब 50 दिन बाद कोबरा के बच्चे अंडे से निकले हैं. वीडियो को भारतीय वनसेवा अधिकारी प्रवीण कास्वां ने शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है इसे बार-बार देखा जा रहा है.

बेबी कोबरा (Photo Credits: Twitter)

Baby Cobras Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन सांपों (Snakes) के कई हैरान करने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं. सांपों की विभिन्न प्रजातियों में कोबरा सांप (Cobra Snake) को सबसे जहरीला और खतरनाक माना जाता है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर नन्हे कोबरा सांपों (Baby Cobra Snakes) का दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कई नन्हे कोबरा सांप दिख रहे हैं. दरअसल, स्वयंसेवकों द्वारा अंडों को बचाया गया था और करीब 50 दिन बाद कोबरा के बच्चे अंडे से निकले हैं. वीडियो को भारतीय वनसेवा अधिकारी प्रवीण कास्वां (Parveen Kaswan) ने शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है इसे बार-बार देखा जा रहा है.

इसके साथ कैप्शन लिखा है- ये प्यारे कोबरा! हमारे स्वयंसेवक द्वारा अंडे को बचाया गया और 50 दिनों के बाद वो अंडे से बाहर निकले, जिसके बाद उन्हें जंगल में छोड़ दिया गया है. 41 सेकेंड के वीडियो में कई मोनोकल्ड कोबरा को एक बाल्टी में कर्लिंग करते देखा जा सकता है. जहां अंडे रखे गए थे और अब उनमें से कोबरा के बच्चे निकले हैं. यह भी पढ़ें: Brave Cat: मालिक को बचाने के लिए बिल्ली ने की किंग कोबरा से मारपीट, घंटो करती रही दरवाजे पर पहरेदारी, देखें तस्वीरें

देखें वीडियो-

आईएफएस अधिकारी प्रवीण कास्वां के अनुसार, अंडों को कुछ हफ्ते पहले बचाया गया था और अब उनके अंडे से निकलने के बाद सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- यह अच्छा है कि हमने उन्हें बचा लिया, लेकिन कहीं भी वे प्यारे नहीं हैं… डरावना. यह देखना मेरे लिए बुरे सपने जैसा लगता है, बचाने वाली टीम को बहुत डरावना सलाम…

Share Now

\