Snake Bites Man’s Penis: टॉयलेट के भीतर छिपकर बैठे सांप द्वारा काटे जाने से शख्स के प्राइवेट पार्ट में हुई सड़न, उठाना पड़ा यह कदम

दक्षिण अफ्रीका में एक सफारी ट्रिप का अनुभव एक डच व्यक्ति के लिए बेहद दर्दनाक साबित हुआ, क्योंकि टॉयलेट का इस्तेमाल करने के दौरान एक खतरनाक किंग कोबरा सांप ने उसके प्राइवेट पार्ट को काट लिया. सांप द्वारा काटे जाने पर शख्स के पेनिस में सड़न होने लगी, जिसके चलते उसे सर्जरी से गुजरना पड़ा.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Snake Bites Man’s Penis: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में एक सफारी ट्रिप (Safari Trip) का अनुभव एक डच व्यक्ति (Dutch Man) के लिए बेहद दर्दनाक साबित हुआ, क्योंकि टॉयलेट (Toilet) का इस्तेमाल करने के दौरान एक खतरनाक किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) ने उसके प्राइवेट पार्ट (Private Part) को काट लिया. सांप (Snake) द्वारा काटे जाने पर शख्स के पेनिस में सड़न होने लगी, जिसके चलते उसे सर्जरी से गुजरना पड़ा. यूरोलॉजी केस रिपोर्ट्स के अनुसार, टॉयलेट बाउल में दुबके हुए ठंडे खून वाले सांप द्वारा हमला किए जाने के बाद 47 वर्षीय पीड़ित के अंडकोष की थैली में परिगलन का सामना करना पड़ा. रिपोर्ट के अनुसार, सांप टॉयलेट के बाउल में छिपकर बैठा था और जब शख्स शौचालय का इस्तेमाल करने लगा तब नागराज ने उसके जननांगों पर काट लिया, जिसके बाद शख्स को अस्पताल ले जाना पड़ा.

मेडिकल जर्नल के मुताबिक, सांप के काटने से पीड़ित को अपने गुप्तांगों में जलन होने लगी और उसे उल्टी का अनुभव हुआ. देखते ही देखते कुछ ही देर में उसका दर्द कमर से होते हुए उसके पेट और छाती तक पहुंच गया. हालांकि इस घटना के बाद व्यक्ति को हेलीकॉप्टर से 350 किलोमीटर दूर ट्रॉमा सेंटर ले जाने के लिए करीब 3 घंटे तक इंतजार करना पड़ा. यह भी पढ़ें: Horror! टॉयलेट में बैठे शख्स के प्राइवेट पार्ट पर अजगर ने किया अटैक, फिर जो हुआ... जानकर दंग रह जाएंगे आप

जब शख्स को अस्पताल ले जाया गया तब डॉक्टरों ने अपनी जांच में पाया कि पीड़ित के पेनिस और अंडकोश में सूजन आ गई है. इसके साथ ही उसके प्राइवेट पार्ट का रंग गहरा बैंगनी हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टरों ने हेमोडायलिसिस चिकित्सा प्रक्रिया का सहारा लिया. इसके साथ ही मेडिकल जर्नल में कहा गया है कि सांप के काटने के मामले आमतौर पर चरम पर होते हैं, लेकिन प्राइवेट पार्ट में काटे जाने वाले मामले बहुत कम ही होते हैं.

गौरतलब है कि सांप द्वारा काटे जाने पर पीड़ित के इलाज के लिए सांप के जहर के एंटीसेरम और ब्रांड-स्पेक्ट्रम एंटीबायोटिक एडमिनिस्ट्रेशन की जरूरत होती है, जबकि कुछ मामलों में सर्जिकल प्रक्रियाओं की जरूरत होती है. बहरहाल, सांपों की आबादी के लिए मशहूर दुनिया के कई देशों में शौचालय में बैठने से पहले हमेशा शौचालय को फ्लश करने की सलाह दी जाती है, ताकि इस तरह की किसी भी अनहोनी से बचा जा सके.

Share Now

संबंधित खबरें

PAK vs SA 1st Test 2024 Live Toss Updates: बॉक्सिंग डे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, पाकिस्तान पहले करेगी बल्लेबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ICC WTC 2023- 25 Final: जानें क्यों भारत और ऑस्ट्रेलिया के फैंस करेंगे दक्षिण अफ्रीका पर पाकिस्तान की जीत की दुआ? बॉक्सिंग डे मैच का परिणाम तय करेगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की कहानी!

South Africa vs Pakistan, 1st Test Match Key Players To Watch Out: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट, इन धुरंधरों खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

South Africa vs Pakistan, 1st Test Match Winner Prediction: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\