महाकुंभ के लिए एसी फर्स्ट क्लास में सफर कर रहा था शख्स, केबिन का दरवाजा खोलते ही उड़े उसके होश (Watch Viral Video)
एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन के फर्स्ट क्लास में सफर करते समय जब शख्स ने केबिन का दरवाजा खोला तो मानो उसके होश ही उड़ गए.
Viral Video: महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश और दुनिया भर से भारी तादात में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. प्रयागराज जाने वाले तमाम ट्रेनों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है, टिकट कंफर्म न होने के बावजूद लोग किसी तरह से सफर करके बस महाकुंभ पहुंचना चाहते हैं. हर दिन लाखों की संख्या में लोग संगम पर पहुंच रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच ट्रेनों की भीड़ और प्रयागराज के सड़कों की ट्रैफिक जाम की तस्वीरें भी लोगों को हैरान कर रही हैं. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन के फर्स्ट क्लास में सफर करते समय जब शख्स ने केबिन का दरवाजा खोला तो मानो उसके होश ही उड़ गए.
इस वीडियो को piyushhagrawal नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- मैं अपने केबिन के अंदर लगभग नजरबंद था, हम अपनी 16 घंटे की यात्रा के दौरान टॉयलेट का भी इस्तेमाल नहीं कर सकते थे, क्योंकि लोग रास्ता रोक रहे थे. वहीं दूसरे ने लिखा है- विश्वास नहीं होता कि यह फर्स्ट क्लास है. यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: घर बैठे महाकुंभ स्नान का कमाएं पुण्य, 500 रुपए में विशेष सेवा की पेशकश वाला विज्ञापन हुआ वायरल
ट्रेन के फर्स्ट क्लास के केबिन के बाहर दिखी यात्रियों की भीड़
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी बर्थ से उतरते समय अपने फर्स्ट एसी कोच को दिखाता है. जैसे ही वो अपने कोच के दरवाजे को खोलता है, बाहर का नजारा देखकर लोगों के होश उड़ जाते हैं. बाहर की गैलरी, फर्श पर लोग भरे हुए दिखाई दे रहे हैं, फिर जैसे ही शख्स दूसरी तरफ कैमरा घुमाता है, कुछ लोग संकरे रास्ते में खड़े दिखाई देते हैं.