Snake Viral Video: आराम से बेड पर सो रहा था शख्स, तभी वहां पहुंच गया पीले रंग का विशालकाय सांप और फिर...

विभिन्न प्रजातियों के सांपों के रोमांचक वीडियो भी सोशल मीडिया पर अक्सर देखने को मिल जाते हैं. इसी कडी में पीले रंग के एक विशालकाय सांप का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो बेड पर आराम से सो रहे शख्स के पास पहुंच जाता है और फिर कुछ ऐसा करता है, जिसे देख आंखों पर यकीन नहीं होगा.

शख्स के बेड पर पहुंचा विशालकाय सांप (Photo Credits: Instagram)

Snake Viral Video: जंगली जानवरों, पशु और पक्षियों के जीवन में दिलचस्प रखने वाले वाइल्ड लाइफ लवर्स (Wild Life Lovers) अक्सर उनसे जुड़े वीडियो देखने के लिए बेचैन रहते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर भी इस तरह के वीडियो की भरमार देखने को मिलती है. वैसे यह कहा नहीं जा सकता है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब कौन सी चीज वायरल हो जाए और लोगों को क्या अच्छा लग जाए. विभिन्न प्रजातियों के सांपों (Snakes) के रोमांचक वीडियो भी सोशल मीडिया पर अक्सर देखने को मिल जाते हैं. इसी कडी में पीले रंग के एक विशालकाय सांप (Giant Yellow Snake) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो बेड पर आराम से सो रहे शख्स के पास पहुंच जाता है और फिर कुछ ऐसा करता है, जिसे देख आंखों पर यकीन नहीं होगा.

विशालकाय सांप के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर snakebytestv नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 19,544 लाइक्स मिल चुके हैं. इसके साथ कैप्शन लिखा है- कभी-कभी लंबे दिन के बाद अपने पसंदीदा के साथ झपकी लेना जरूरी है. मैं अकेला नहीं हो सकता. इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है- आप सो नहीं रहे हैं, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- मुझे डर लग रहा है. यह भी पढ़ें: नदी में पत्थर पर आराम से बैठा था शख्स, अचानक उसके पीछे पड़ गया विशालकाय सांप और फिर... (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बड़े ही आराम से अपने बेड पर लेटा है. शख्स को देखकर तो ऐसा लग रहा है जैसे वो गहरी नींद में है, तभी वहां पीले रंग का करीब 15 फीट लंबा सांप पहुंच जाता है. सांप बिस्तर पर लेटे शख्स के ऊपर चढ़ जाता है और वो धीरे-धीरे उसकी गर्दन के पास पहुंच जाता है. गर्दन के पास पहुंचकर यह विशालकाय सांप यहां-वहां देखने लगता है. शख्स के साथ सांप को इस तरह से देखकर लग रहा है कि यह पालतू सांप है, लेकिन इस नजारे को देखकर किसी का भी हैरान होना लाजमी है.

Share Now

\