Viral Video: ट्रेन में सीट के पास अपनी बकरी को बांधकर सफर करता दिखा शख्स, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी सीट के पास बकरी को बांधकर सफर करता नजर आ रहा है, जिसे लेकर अब सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. इस वीडियो को देखने के बाद यकीनन आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.
Viral Video: इंटरनेट के इस दौर में आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर हमें ऐसी अजीबो-गरीब चीजें देखने को मिल जाती हैं, जिनकी हमने कल्पना भी नहीं की होती है. कई बार हमारी आंखों के सामने ऐसे वीडियोज आ जाते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी होती है. वैसे तो आमतौर पर लोग ट्रेन में अपने परिवार के लोगों और अपने सामान के साथ सफर करते हैं, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी सीट के पास बकरी (Goat) को बांधकर सफर करता नजर आ रहा है, जिसे लेकर अब सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. इस वीडियो को देखने के बाद यकीनन आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर arunyaduvanshiup32 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लोग बार-बार देख रहे हैं. वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- भारतीय रेलवे बिगनर्स के लिए नहीं है. इस पर लोग अपने-अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- कुत्ता ले जा सकते हैं तो बकरी क्यों नहीं, जबकि दूसरे ने लिखा है- बकरी है, डायनासोर नहीं. यह भी पढ़ें: लड़के से ट्रेनिंग लेकर इंसानों की तरह दो पैरों पर चलने लगा बकरा, Viral Video देख नहीं होगा आंखों पर यकीन
ट्रेन में बकरी के साथ सफर करता शख्स
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन की कोच में शख्स अपनी बकरी के साथ सफर कर रहा है. शख्स अपनी सीट के पास बकरी को बांध देता है और वो वहां बड़े आराम से खड़ी हो जाती है. ट्रेन में कई लोग खड़े होकर तो कई लोग आराम से सोते हुए सफर कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने बकरी का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है.