Viral Video: जिस तरह से बाघ, शेर और तेंदुआ जैसे जानवरों (Animals) को जंगल का खूंखार शिकारी माना जाता है, उसी तरह से मगरमच्छ (Crocodile) को पानी का खूंखार शिकारी माना जाता है, इसलिए लोग मगरमच्छ के करीब जाने से भी घबराते हैं. पानी का यह शिकारी जानवर पल भर में बड़े से बड़े जानवर या इंसान का काम तमाम करने की ताकत रखता है. हालांकि सोशल मीडिया (Social Media) पर इससे विपरित एक बेहद हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें सोफे पर लेटे एक शख्स के पेट पर अचानक से एक मगरमच्छ आकर बैठ जाता है, लेकिन उससे घबराने के बजाय शख्स उसे सहलाने लगता है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @StrangestMedia नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.8M व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को देखने के बाद ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि इस तरह मगरमच्छ को पालना काफी खतरनाक हो सकता है. यह भी पढ़ें: Video: हाथी का शिकार करने की कोशिश मगरमच्छ को पड़ गई भारी, जम्बो ने कर दी धुनाई
देखें वीडियो-
— Strangest Media Online (@StrangestMedia) March 13, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घर के अंदर शख्स सोफे पर लेटा हुआ नजर आ रहा है, तभी एक मगरमच्छ धीरे-धीरे उसके पेट पर चढ़ने लगता है. जब मगरमच्छ का बच्चा उसकी पेट पर चढ़ जाता है तो वो उसके सिर को सहलाने लगता है. शख्स जिस तरह से मगरमच्छ को सलहाता है, उसे देखकर तो ऐसा ही लगता है कि यह नन्हा मगरमच्छ उसका पालतू है.