Viral Video: रेलवे ट्रैक पर गिरे जूते के लिए शख्स ने खतरे में डाली जान, फिर जो हुआ… देखें वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ट्रैक पर गिरे जूते के लिए अपनी जान जोखिम में डाल देता है, लेकिन तभी आरपीएफ का जवान उसके लिए मसीहा बनकर पहुंचता है और चमत्कारिक ढंग से उसकी जान बचा लेता है.
Viral Video: ट्रेनों (Trains) से सफर करने वाले यात्रियों (Passengers) से अक्सर रेल की पटरियों (Railway Track) को पार न करने की अपील की जाती है, बावजूद इसके लोग उसकी अनदेखी करते हैं और रेल की पटरियों को पार करके अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं. कई बार लोग चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश करते हुए हादसों के शिकार हो जाते हैं, जबकि कई लोग खुशकिस्मत भी साबित होते हैं, क्योंकि वे चमत्कारिक ढंग से बच भी जाते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स ट्रैक पर गिरे जूते के लिए अपनी जान जोखिम में डाल देता है, लेकिन तभी आरपीएफ (RPF) का जवान उसके लिए मसीहा बनकर पहुंचता है और चमत्कारिक ढंग से उसकी जान बचा लेता है.
इस वीडियो को 'जिंदगी गुलजार है' नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- आपके जूते से ज्यादा आपकी जान की कीमत है, जूतों का क्या वो तो बाजार में दोबारा मिल जाएंगे, लेकिन आपकी जान दोबारा नहीं मिलेगी. यह भी पढ़ें: Gujarat: चलती ट्रेन में चढ़ते समय रेलवे ट्रैक पर फिसलकर गिरी महिला, बचाई गई जान- Watch Video
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स रेलवे ट्रैक पार करके प्लेटफॉर्म पर आता है, लेकिन उसी दौरान उसका जूता ट्रैक पर गिर जाता है, जिसे उठाने के लिए शख्स फिर से पटरी पर उतर जाता है. वो जूता उठाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल देता है, उसी दौरान ट्रैक पर ट्रेन आती देख रेलवे सुरक्षा बल का एक जवान तेजी से शख्स की तरफ आकर उसे अपने पास आने के लिए कहता है. जैसे ही शख्स उसके पास आता है, तभी ट्रेन आने से ठीक पहले आरपीएफ जवान उसे तेजी से अपनी तरफ खींच लेता है.