Snake In Wife Dress: शार्ट ड्रेस पहन लेटी थी महिला, पति ने डाला नकली सांप, हुआ ये हाल
शख्स ने पत्नी के साथ किया प्रैंक (Photo Credits: YouTube)

Fake Snake Prank Video: अधिकांश लोगों को खतरनाक सांपों (Snakes) से डर लगता है, इसलिए वो हमेशा यही कामना करते हैं कि कभी भी उनका पाला किसी सांप (Snake) से न पड़े, जबकि कई लोग सांपों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखते हैं और उनके साथ खेलना पसंद करते हैं. इसके विपरित सांपों से डरने वाले लोग तो कई बार नकली सांप (Fake Snake) देखकर भी घबरा जाते हैं और अपनी जान बचाने के लिए यहां-वहां भागने लगते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक महिला नकली सांप को असली समझकर इस कदर खौफजदा हो जाती है कि वो उछलकर अपनी जान बचाने के लिए भागने लगती है. महिला कि इस हालत को देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

इस मजेदार प्रैंक वीडियो को यूट्यूब शॉर्ट्स पर शेयर किया गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद जहां लोग हंसने पर मजबूर हो रहे हैं तो वहीं उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स नकली सांप लेकर अपनी पत्नी के साथ प्रैंक करने की कोशिश करता है. यहां क्लिक कर देखें यह मजेदार वीडियो

यह भी पढ़ें: लड़की ने की खतरनाक सांप के साथ मस्ती करने की गलती, नागराज ने कुछ इस तरह से दबोच लिया हाथ (Watch Viral Video)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला घर में आराम से लेटी हुई है, तभी पीछे से उसका पति आता है, जिसके हाथ में नीले रंग का एक नकली सांप है. शख्स रिमोट कंट्रोल से चलने वाले नकली सांप को महिला के पीछे छोड़ देता है और वो सांप महिला के कपड़े में दाखिल हो जाता है, जिससे घबराकर महिला फौरन उछलकर खड़ी हो जाती है. महिला सांप को असली समझकर वहां से तेजी से भाग निकलती है.