कोलगेट के खाली ट्यूब को शख्स ने बना दिया अस्थायी नल, इस जुगाड़ तकनीक ने किया लोगों को इंप्रेस (Watch Viral Video)

देसी जुगाड़ का एक जबरदस्त वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टंकी से लगे नल के खराब हो जाने पर शख्स टूथपेस्ट के खाली ट्यूब से अस्थायी नल बना देता है.

देसी जुगाड़ वाला अस्थायी नल (Photo Credits: X)

Viral Video: चाहे समस्या जैसी भी हो, उसके समाधान का लोग कोई न कोई जुगाड़ निकाल ही लेते हैं. हमारे देश में ऐसे लोगों की बिल्कुल भी कमी नहीं है जो बड़ी से बड़ी परेशानी के समाधान के तौर पर कोई न कोई देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) निकाल ही लेते हैं. देसी जुगाड़ का एक जबरदस्त वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें टंकी से लगे नल के खराब हो जाने पर शख्स टूथपेस्ट के खाली ट्यूब (Toothpaste Tube) से अस्थायी नल (Tap) बना देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खाली टूथपेस्ट ट्यूब कुछ पत्थरों के बीच फंसी है, उस पर लगे ढक्कन का इस्तेमाल अस्थायी नल को खोलने और बंद करने के लिए किया जा रहा है.

लोगों को प्रभावित करने वाले इस देसी जुगाड़ के वीडियो को आरपीजी ग्रुप के चेयरपर्सन हर्ष गोयनका ने एक्स पर शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- भारत में ऐसे नल... जुगाड़. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 99.4k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Jugaad Viral Video: देसी हैंडपंप को शख्स ने बनाया दिया ऑटोमैटिक, जुगाड़ का देख आप भी करेंगे तारीफ

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो को देख लोग खासा प्रभावित नजर आ रहे हैं और इस जुगाड़ को लगाने वाले शख्स की तारीफ कर रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- यही है भारत की खूबसूरती, न्यूनतम संसाधन अधिकतम उपयोगिता, जबकि दूसरे ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है- क्या विचार है, यह सही कहा गया है कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है.

Share Now

\