Husband Forgets Wife on Road Trip: रोड ट्रिप पर पेशाब के दौरान पत्नी को भूल आगे बढ़ा शख्स, उसके बिना तय किया 150 किमी से ज्यादा का सफर

रोड़ ट्रिप के दौरान अपनी पत्नी को भूलकर शख्स ने करीब 150 किमी से ज्यादा का सफर अकेले ही तय कर लिया. हैरान करने वाली घटना थाईलैंड से सामने आई है, जहां एक व्यक्ति रोड ट्रिप पर पेशाब करने के दौरान अपनी पत्नी को भूल गया और अकेले ही सफर में आगे बढ़ गया

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Husband Forgets Wife on Road Trip: रोड़ ट्रिप (Road Trip) के दौरान अपनी पत्नी को भूलकर शख्स ने करीब 150 किमी से ज्यादा का सफर अकेले ही तय कर लिया. हैरान करने वाली घटना थाईलैंड (Thailand) से सामने आई है, जहां एक व्यक्ति रोड ट्रिप पर पेशाब (Pee) करने के दौरान अपनी पत्नी को भूल गया और अकेले ही सफर में आगे बढ़ गया. बताया जा रहा है कि क्रिसमस के दिन बूंटोम चैमून (Boontom Chaimoon) और उनकी पत्नी अम्नुय चैमून (Amnuay Chaimoon) अपने होम टाउन सरखम प्रांत (Maha Sarakham province) के लिए रोड ट्रिप पर निकले थे. कपल अपने होम टाउन में नए साल का जश्न मनाने के लिए निकला था. वैसे दोनों की यात्रा की शुरुआत अच्छी हुई थी, लेकिन आधी रात को 3 बजे उन्होंने पेशाब करने के लिए रुकने का फैसला किया.

इसके बाद, 55 वर्षीय व्यक्ति वाहन से बाहर निकला और सड़क के किनारे पेशाब करने का फैसला किया. इस बीच, उसकी पत्नी ने पूछा कि वह गैस स्टेशन पर क्यों नहीं रुका. पति से कोई जवाब न मिलने पर पत्नी ने शौच के लिए जंगल में चलने का फैसला किया. हालांकि, पति ने अपनी पत्नी को वाहन से बाहर निकलते हुए नहीं देखा. यह भी पढ़ें: Driver Stop Train to Buy Fish: ट्रेन बीच में खड़ी कर मछली लेने उतरा ड्राइवर, वीडियो हुआ वायरल

इसके बाद पेशाब करके शख्स अपनी गाड़ी में वापस आ गया और अपनी पत्नी की गैरमौजूदगी से अंजान होकर वह गाड़ी चलाने लगा. जब उसकी पत्नी जंगल से बाहर आई तो उसने देखा कि उसका पति गाड़ी लेकर वहां से जा चुका है. अंधेरे में फंसी महिला ने चलने और मदद लेने का फैसला किया. रात के अंधेरे में वह लगभग 20 किमी (लगभग 12.4 मील) चली और सुबह 5 बजे काबिनबुरी जिले में पहुंची और वहां स्थानीय पुलिस से संपर्क किया.

इसके अलावा महिला ने अपने फोन पर घंटी बजाने की कोशिश की, जो उनके वाहन में एक बैग के अंदर रखा हुआ था, क्योंकि उसे अपने पति का फोन नंबर याद नहीं आ रहा था. दुर्भाग्यवश पति ने उसका कॉल नहीं उठाया. आखिरकार सुबह करीब 8 बजे पुलिस की मदद से वो अपने पति से संपर्क करने में सफल रही. उस शख्स को तब तक भी अंदाजा नहीं था कि वो अपनी पत्नी को रास्ते में छोड़ आया है और उसके बगैर ही करीब 159.6 किमी का सफर तय कर चुका है.

Share Now

\