लोकल ट्रेन में चैन से सोने के लिए शख्स ने लगाया गजब का जुगाड़, Viral Photo देख चकरा जाएगा आपका दिमाग

क्या कोई लोकल ट्रेन में चैन की नींद सोने का जुगाड़ लगा सकता है. सोशल मीडिया पर तेजी से एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स लोकल ट्रेन में आराम से सोने के लिए ऐसा जुगाड़ लगाता है कि इसकी तस्वीर देखकर आपका सिर चकरा जाएगा. तस्वीर में शख्स लगेज के रैक पर लेटकर सुकून से सोता हुआ दिखाई दे रहा है.

लोकल ट्रेन में सोने का शख्स ने लगाया जुगाड़ (Photo Credits: Reddit)

Viral Photo: मुंबई (Mumbai) की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन (Local Train) अक्सर यात्रियों की भीड़ से खचाखच भरी होती है. मुंबई की लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) अपनी भीड़ के लिए काफी मशहूर है, क्योंकि शहर के कोने-कोने से लोग अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए लोकल ट्रेन से ही सफर करना पसंद करते हैं. खासकर, ऑफिस जाने के समय और घर वापसी के समय लोकल ट्रेनों की भीड़ देखने लायक होती है. ऐसे में ट्रेन में सवार होना किसी बड़े मिशन से कम नहीं है. इस बीच क्या कोई लोकल ट्रेन में चैन की नींद सोने का जुगाड़ लगा सकता है. सोशल मीडिया पर तेजी से एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स लोकल ट्रेन में आराम से सोने के लिए ऐसा जुगाड़ लगाता है कि इसकी तस्वीर देखकर आपका सिर चकरा जाएगा. तस्वीर में शख्स लगेज के रैक पर लेटकर सुकून से सोता हुआ दिखाई दे रहा है.

इस तस्वीर को u/Radiant_Commercial56 नाम के यूजर ने शेयर किया है. इसके साथ लिखा है- मैं बिल्कुल सच बोल रहा हूं कि इस बंदे को देखकर मुझे जलन हो रही है. इस तस्वीर को अब तक सैकड़ों लोग लाइक कर चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक रेडिट यूजर का कहना है कि जो कोई नहीं कर पाया, वो इस बंदे ने मुंबई की लोकल ट्रेन में कर दिखाया. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- अब ये समाज चैन से सोने भी नहीं देगा. यह भी पढ़ें: Viral Video: गोल्डन रिट्रीवर डॉग पहली बार मिले छोटे बच्चे से, क्यूट रिएक्शन हुआ वायरल

देखें तस्वीर-

वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक शख्स जींस और टी-शर्ट पहनकर लोकल ट्रेन की लगेज रैक पर लेटा हुआ है. लगेज रैक पर लेटकर यह शख्स आराम से चैन की नींद ले रहा है. उसने अपने चेहरे को कपड़े से ढक रखा है. इतनी छोटी सी जगह पर जिस तरह से शख्स लेटा हुआ है, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो इसमें कितना माहिर है.

Share Now

\