Viral Video: शादी सामारोह में पीपीई किट पहन शख्स ने जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पीपीई किट पहनकर न सिर्फ शादी समारोह में जाता है, बल्कि वो वहां जमकर डांस भी करता हुई दिखाई दे रहा है. पीपीई किट में शख्स के डांस का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि शख्स को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई थी, लेकिन वो शादी समारोह में खुद को जाने से नहीं रोक सका.
Viral Video: कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर अजीबो-गरीब वीडियो वायरल (Viral Video) होते ही रहते हैं. इसी कड़ी में इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पीपीई किट (PPE Kit) पहनकर न सिर्फ शादी (Wedding) समारोह में जाता है, बल्कि वो वहां जमकर डांस भी करता हुआ दिखाई दे रहा है. पीपीई किट में शख्स के डांस (Dance in PPE Kit) का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि शख्स को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई थी, लेकिन वो शादी समारोह में खुद को जाने से नहीं रोक सका.
ऐसे में शादी समारोह का आनंद लेने का अनोखा तरीका निकालते हुए, पीपीई किट पहनकर शख्स वहां पहुंच गया. माना जा रहा है कि वीडियो जोधपुर का है, लेकिन जोधपुर में यह किस स्थान का है इसकी सही जानकारी नहीं मिल पाई है. यह भी पढ़ें: Fact Check: सोशल मीडिया पर पीएम नरेन्द्र मोदी का योग करता हुआ ब्लैक एंड व्हाईट वीडियो वायरल? जानें इसका सच
देखें वीडियो-
बहरहाल, वीडियो को देखने से ऐसा लगता है कि युवक समारोह में हिस्सा लेने के लिए खुद को नहीं रोक पाया और डांस फ्लोर पर आकर नाचने लगा. मस्ती में चूर होकर यह शख्स जमकर डांस कर रहा है और इस शादी समारोह का लुत्फ उठा रहा है.