जिंदा सांप पैंट में छुपाकर फ्लाइट से यात्रा करने जा रहा था शख्स, एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

अपनी पैंट में जिंदा सांप छुपाकर फ्लाइट से यात्रा करने जा रहे एक शख्स को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है

छुपाकर ले जा रहे शख्स से बरामद किया गया सांप (Photo Credit: Main Customs Office Shonefeld)

अपनी पैंट में जिंदा सांप (Snake) छुपाकर फ्लाइट (Flight) से यात्रा करने जा रहे एक शख्स को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है. दरअसल, जर्मनी (Germany) के बर्लिन श्नोफेल्ड एयरपोर्ट (Berlin-Schonefeld Airport) पर साल 2018 के क्रिसमस (Christmas) की शाम को एक शख्स पकड़ा गया. यह शख्स अपनी पैंट में एक जिंदा सांप ले जाने की कोशिश कर रहा था. तभी सुरक्षाबलों की उस पर निगाह पड़ी. सुरक्षाबलों ने देखा कि शख्स के पैंट मे कुछ ऐसी अजीब चीज है.

सुरक्षाबलों ने उस शख्स को रोककर तलाशी ली और फिर जांच के दौरान पता चला शख्स ने अपनी पैंट में 40 सेंटीमीटर लंबा एक जिंदा सांप कपड़े के एक छोटे से बैग में बांध कर ले जा रहा था. सुरक्षाबलों द्वारा पूछताछ के दौरान 43 वर्षीय शख्स ने सांप के साथ यात्रा करने का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया और फिर उसे हिरासत में लिया गया. यह भी पढ़ें- दुलारे मगरमच्छ की मौत पर फूट-फूटकर रोए गांव के लोग, खिलाते थे दाल-चावल, अब बनवाएंगे मंदिर

वहीं, सांप को संरक्षण गृह में भेज दिया गया. शख्स पर जुर्माना भी लगाया गया. रिपोर्ट के अनुसार, वह सांप को इजरायल ले जाने की कोशिश कर रहा था.

Share Now

\