Man Attacked By Lioness In Gujarat: घर के भीतर सो रहे शख्स के सीने पर जा बैठी भूखी शेरनी, फिर जो हुआ वो काफी हैरान करने वाला है

गुजरात के अमरेली जिले में एक शख्स ने दावा किया है कि जब वो अपनी झोपड़ी में सो रहा था, तब उसके सीने पर एक भूखी शेरनी आकर बैठ गई और उस पर हमला कर दिया. शख्स का कहना है कि इस विकट परिस्थिति और दहशत भरे माहौल में उनसे अपनी पूरी मानसिक और शारीरिक ताकत लगाकर शेरनी को जोरदार धक्का दे दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

राजकोट: शेर की दहाड़ (Roar Of Lion) किसी भी इंसान के दिल की धड़कनों को बढ़ा सकती है और अगर गलती से इंसान का शेर (Lion) से सामना हो जाए तो फिर इंसान की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है. ऐसे में क्या आप यह कल्पना कर सकते हैं कि आप सो रहे हों और अचानक से आपके सीने पर आकर शेर बैठ जाए? यकीनन हकीकत में ऐसा मंजर बहुत भयावह हो सकता है, लेकिन गुजरात से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. टाइम्स ऑफ इंडिया (Times of India) की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात (Gujarat) के अमरेली जिले (Amreli District) में एक शख्स ने दावा किया है कि जब वो अपनी झोपड़ी में सो रहा था, तब उसके सीने पर एक भूखी शेरनी (Hungry Lioness) आकर बैठ गई और उस पर हमला कर दिया.

टाइम्स ऑफ इंडिया को इस अजीबो-गरीब साहसिक कार्य के बारे में बताते हुए सावरकुंडला तालुका (Savarkundla Taluka) के अभारमपारा गांव (Abharampara village) के निवासी विपुल खेलैया (Vipul Khelaiya) ने दावा किया है कि रात नें सोते समय उसके सीने पर भूखी शेरनी (Hungry Lioness) आकर बैठ गई थी. उसका कहना है कि इस विकट परिस्थिति और दहशत भरे माहौल में उनसे अपनी पूरी मानसिक और शारीरिक ताकत लगाकर शेरनी को जोरदार धक्का दिया. इस अप्रत्याशित प्रतिरोध से शेरनी भी स्तब्ध रह गई, जिसके बाद शेरनी ने अपने इच्छित शिकार को छोड़ दिया और वापस जंगल की तरफ लौट गई. यह भी पढ़ें: गुजरात: नदी में तैरती हुई 3 शेरनियों का वीडियो हुआ वायरल, शेरों से जुड़े इन रोचक तथ्यों को जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान (Watch Viral Video)

शख्स का कहना है कि शेरनी ने महसूस किया होगा कि मैं उसका प्राकृतिक शिकार नहीं था और उसने मुझे चुनकर बहुत बड़ी गलती की है. खेलैया की मानें तो जब वो अपनी झोपड़ी में सो रहा था, तभी अचानक उसके सीने पर भारी वजन महसूस हुआ, जब उसने आंखें खोली तो देखा की शेरनी मौत की आंखों से उसे घूर रही थी. आनन-फानन में उसने अपनी सूझबूझ से काम लेते हुए अपनी सारी ताकत लगातर शेरनी को जोरदार धक्का दे दिया, जिसके बाद वो वहां से चली गई.

Share Now

संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज डब्लूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 17 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

WPL 2025 Points Table Update: यूपी वारियर्स को हराकर गुजरात जाइंट्स ने चखा जीत का स्वाद, पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

Gujarat Giants Beat UP Warriorz, 3rd T20 Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स को 6 विकेट से हराकर गुजरात जाइंट्स ने दर्ज की पहली जीत, एशले गार्डनर ने खेली कप्तानी पारी; यहां देखें GG W बनाम UPW W मैच का स्कोरकार्ड

GG W vs UPW W, 3rd T20 Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स ने गुजरात जाइंट्स को दिया 144 रनों का लक्ष्य, प्रिया मिश्रा ने चटकाए 3 विकेट; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

\