मध्य प्रदेश: फ्लाईओवर पर सड़क के बीच आकर टाइगर ने लगाई ऐसी दहाड़, देखते ही देखते थम गया यातायात (Watch Viral Video)

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक फ्लाओवर पर सड़क के बीड दहाड़ लगाकर यातातार रोकने वाले टाइगर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह घटना नेशनल हाइवे नंबर 7 की है जो सिवनी जिले से लगभग 25 किलोमीटर दूर पेंच नेशनल पार्क के बफर जोन के अंदर आता है.

बीच सड़क पर टाइगर ने लगाई दहाड़ (Photo Credits: Twitter)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक फ्लाईओवर (Flyover) पर सड़क के बीच बाघ के दहाड़ने का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. जहां एक टाइगर (Tiger) न सिर्फ सड़क के बीच बैठकर दहाड़ने (Roars) लगा, बल्कि उसके खौफ से देखते ही देखते सड़क का पूरा यातायात (Traffic Halts) ही कुछ समय के लिए थम गया. मध्य प्रदेश के सिवनी जिले (Seoni District) में एक फ्लाओवर पर सड़क के बीड दहाड़ लगाकर यातायात रोकने वाले टाइगर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह घटना नेशनल हाइवे नंबर 7 (National Highway 7) की है जो सिवनी जिले से लगभग 25 किलोमीटर दूर पेंच नेशनल पार्क (Pench National Park) के बफर जोन के अंदर आता है.

कथित तौर पर इस क्षेत्र में कुछ निर्माण कार्य चल रहा था और अचानक से एक बाघ आकर सड़क के बीचो-बीच बैठ गया. बाघ को देखते ही मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और यातायात पर ब्रेक लग गया. बाघ को देखकर एक पल के लिए ऐसा लगता है जैसे यह कोई पेंटिंग है, लेकिन जिन लोगों ने इस घटना को अपनी आंखों से देखा है वो ये सोचकर परेशान हो रहे थे कि कहीं ये बाघ वाहनों पर हमला न कर दे. इस वीडियो को अनुराग द्वारी नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है.

देखें वीडियो-

हालांकि राहत की बात तो यह है कि टाइगर ने किसी पर हमला नहीं किया और न ही किसी वाहन को नुकसान पहुंचाया. बाघ को देखने के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने आनन-फानन में वन विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम और पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची. मौके पर मौजूद वन विभाग और पुलिस की टीम कुछ करती उससे पहले ही सड़क पर आराम फरमाने के कुछ समय बाद बाघ अपने आप उठकर जंगल की तरफ चला गया. यह भी पढ़ें: गुजरात: नदी में तैरती हुई 3 शेरनियों का वीडियो हुआ वायरल, शेरों से जुड़े इन रोचक तथ्यों को जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान (Watch Viral Video)

गौरतलब है कि रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है. बताया जाता है कि यह क्षेत्र पेंच नेशनल पार्क के करीब है, जहां बड़ी संख्या में बाघ रहते हैं. अब सिवनी से नागपुर के बीच ऊंचे हिस्सों के निर्माण का इस्तेमाल बाघों और अन्य वन्यजीवों द्वारा आसान आवाजाही के लिए किया जा रहा है. इससे पहले मध्य प्रदेश के सतपुड़ा जंगल में एक सड़क पर आराम कर रहे चार बाघों ने सोशल मीडिया की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित किया था.

Share Now

\