मगरमच्छ को घेरने के लिए शेरों ने बनाया सॉलिड प्लान, फिर उसके साथ जो किया वो... (Watch Viral Video)
जरा सोचिए अगर शेर और मगरमच्छ का आमना-सामना हो जाए तो फिर क्या होगा? जाहिर सी बात है कि शेर और मगरमच्छ के बीच खूनी जंग छिड़ जाएगी. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर शेरों के झुंड और मगरमच्छ का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सॉलिड प्लान बनाकर शेरों का एक झुंड मगरमच्छ को घेर लेता है.
Lions Vs Crocodile Viral Video: शेर (Lion) को जंगल का सबसे खूंखार शिकारी माना जाता है, इसलिए उसे जंगल का राजा (King of Forest) कहा जाता है. वहीं मगरमच्छ (Crocodile) को पानी का सबसे खतरनाक जीव माना जाता है. इन दोनों से ही अन्य जानवर भिड़ने से डरते हैं, क्योंकि इन शिकारियों के चंगुल में अगर कोई शिकार फंस जाए तो फिर उसका बचना लगभग नामुमकिन होता है. ऐसे में जरा सोचिए अगर शेर और मगरमच्छ का आमना-सामना हो जाए तो फिर क्या होगा? जाहिर सी बात है कि शेर और मगरमच्छ के बीच खूनी जंग छिड़ जाएगी. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर शेरों के झुंड और मगरमच्छ का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें सॉलिड प्लान बनाकर शेरों का एक झुंड मगरमच्छ को घेर लेता है.
इस वीडियो को lionsdaily नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक 61,181 व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में शेरों का एक दल मगरमच्छ को पहले अपने जाल में फंसाते हैं और फिर उस पर अटैक कर देते हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: भोजन करने के बाद पेड़ की डाल पर सुकून से सोते दिखे कई शेर, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मगरमच्छ को कुछ शेर घेर लेते हैं. इस नजारे को देखकर तो ऐसा लगता है कि शेरों ने सॉलिड प्लान बनाकर मगरमच्छ को पहले पानी से बाहर निकाला और फिर उस पर हमला कर दिया. शेरों का यह झुंड एक-एक कर चारों तरफ से मगरमच्छ को घेर लेता है और फिर उस पर हमला करने लगता है. पहले तो मगरमच्छ घबरा जाता है, लेकिन फिर वो बहादुरी से शेरों का सामना करता है.