शेरनी ने पेश की ममता की अनोखी मिसाल, खुद को जोखिम में डालकर गड्ढे में गिरे शावकों की बचाई जान (Watch Viral Video)

क शेरनी का वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, जिसमें एक गड्ढे में गिरे बच्चों को मां शेरनी खुद को जोखिम में डालकर बचाती है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है.

शेरनी ने अपने बच्चों को बचाया (Photo Credits: Twitter)

Lioness Viral Video: किसी इंसान की मां हो या फिर किसी जानवर की, उसकी ममता की तुलना इस संसार में किसी भी चीज से नहीं की जा सकती है. मां की ममता का उदाहरण पेश करने वाले कई वीडियो अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इसी कड़ी में एक शेरनी का वीडियो (Lioness) तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, जिसमें एक गड्ढे में गिरे बच्चों (Lion Cubs) को मां शेरनी खुद को जोखिम में डालकर बचाती है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- जब भी आप संकट में हों, अपनी मां पर विश्वास रखें.

शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 47.8k व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. शेयर किए जाने के कुछ देर बाद ही वीडियो वायरल हो गया. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- मां तो मां होती है, जबकि कई लोगों ने मां की ममता की सराहना की है. यह भी पढ़ें: भैंस के बच्चे पर अटैक करना शेर को पड़ा भारी, Viral Video में देखें कैसे मां ने सिखाया सबक

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शेरनी के दो बच्चे खेलते-खेलते गड्ढे में गिर जाते हैं, लेकिन गड्ढे की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण वो ऊपर नहीं चढ़ पाते हैं. हालांकि नन्हे शेर ऊपर आने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन हर बार नाकाम हो जाते हैं. तब शेरनी गड्ढे में नीचे उतरती है और मुंह से पकड़कर एक-एक कर अपने बच्चों को ऊपर रखती है.

Share Now

\