गुजरात: मांसाहारी से शाकाहारी बना गिर के जंगल का राजा, घास खाते शेर का यह Viral Video देख लोग हुए हैरान
खबर गुजरात के गिर जंगल से है जहां एक शेर मांसाहारी से शाकाहारी बन गया है और वो अपना पेट भरने के लिए घास खाता है. गिर जंगल से घास खाते शेर का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को जिसने भी देखा वो हैरान रह गया और सबके मन में बस एक ही सवाल है कि आखिर शेर घास कैसे खास सकता है?
Lion Eating Grass: आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी कि शेर (Lion) कभी घास (Grass) नहीं खाता, लेकिन इंटरनेट पर वायरल हो रहा घास खाते शेर का यह वीडियो (Viral Video) इस कहावत को झूठा साबित करने के लिए काफी है. खबर गुजरात (Gujarat) के गिर जंगल (Gir Forest) से है जहां एक शेर मांसाहारी से शाकाहारी (Lion Become Vegetarian) बन गया है और वो अपना पेट भरने के लिए घास खाता है. गिर जंगल से घास खाते शेर (Lion Eating Grass) का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को जिसने भी देखा वो हैरान रह गया और सबके मन में बस एक ही सवाल है कि आखिर शेर घास कैसे खास सकता है? इस वीडियो में देखा जा सकता है कि काफी देर तक एक बूढा शेर घास खा रहा है. यह वीडियो अमरेली के धारी रेंज के पास तुलसी-श्याम इलाके की बताई जा रही है.
कहा जा रहा है कि गिर के जंगलों में शेरों की तादात में बढ़ोत्तरी हुई है, जिसके चलते उन्हें शिकार ढूंढने में काफी मुश्किलें आ रही हैं. लोगों का मानना है कि इसी वजह से शेर घास खाने पर मजबूर हो गया होगा, लेकिन इसकी सच्चाई तो कुछ और ही है. वन विभाग के जानकारों की मानें तो इस वीडियो में दिख रहा शेर काफी बूढ़ा हो गया है, जिसके चलते उसकी पाचन क्षमता प्रभावित हो गई है.
देखें घास खाते शेर का वायरल वीडियो-
जानकारों का यह भी कहना है कि जब जानवरों की पाचन क्षमता किसी वजह से प्रभावित होती है तो वो उल्टी करने के लिए घास खाते हैं. घास खाने के बाद ये जानवर उल्टी कर देते हैं, जिससे उन्हें राहत मिल जाती है. इस वीडियो में भी देख सकते हैं कि काफी देर तक घास खाने के बाद शेर उल्टी कर देता है. यह भी पढ़ें: गुजरात: आते-जाते लोगों के बीच सड़क पार करता दिखा शेर, देखें गिर के जंगल के राजा का यह हैरान करने वाला वीडियो
गौरतलब है कि इंटरनेट पर घास खाते शेर का वीडियो देख लोग न सिर्फ हैरान हैं, बल्कि इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. बता दें कि गुजरात का गिर वन्यजीव अभ्यारण एशिया में शेरों का एकमात्र ऐसा निवास स्थान माना जाता है, जहां शेर अक्सर रिहायशी इलाके में घूमते नजर आते हैं और यहां के लोग भी शेरों के सामने बेखौफ होकर गुजरते हैं.