मुंबई, आरे कॉलोनी, 30 सितंबर: मुंबई (Mumbai) के गोरेगांव (Goregaon) की आरे कॉलोनी (Aarey Colony) में तेंदुए (Leopard) ने महिला पर हमला कर दिया, हालांकि अच्छी बात यह है कि उनकी जान बच गई. उसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. ज्ञात हो कि मुंबई के गोरेगांव की आरे कॉलोनी में एक तेंदुए ने अचानक 64 वर्षीय महिला पर हमला कर दिया. जिसमें वह घायल हो गई हैं. पीड़ित महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि जिस वक्त महिला पर हमला हुआ, उन्होंने तेजी दिखाई और अपनी छड़ी से तेंदुए को मारा जिससे वो डरकर वहां से भाग गया. यह भी पढ़ें: मुंबई के गोरेगांव की एक रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, CCTV में कैद- देखें वीडियो
एएनआई द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला घर के बाहर बैठती है और जैसे ही वो बैठती है बगल से तेंदुआ आता है और महिला पर हमला कर देता है. लेकिन महिला ने अपनी वाल्किंग स्टिक से तेंदुए को मारती है, जिससे तेंदुआ डरकर भाग जाता है. तेंदुए के जाने के बाद महिला जोर जोर से चिल्लाती है, उनकी आवाज सुनकर अगल बगल के लोग दौड़कर आते हैं और महिला को उठाकर ले जाते हैं.
देखें हैरान कर देने वाला वीडियो:
#WATCH | Mumbai: A woman barely survived an attack by a leopard in Goregaon area yesterday. The woman has been hospitalised with minor injuries.
(Visuals from CCTV footage of the incident) pic.twitter.com/c1Yx1xQNV8
— ANI (@ANI) September 30, 2021
गौरतलब है कि गोरेगांव में पिछले 15 दिनों में तेंदुए के हमले का यह छठा मामला है. ताजा घटना बुधवार रात करीब आठ बजे गोरेगांव (पूर्व) स्थित आरे कॉलोनी के सीईओ कार्यालय के बाहर हुई. जब यह घटना हुई उस समय महिला हाथ में डंडा लिए घर के बाहर बरामदे में बैठी थी. इस दौरान पीछे से तेंदुए ने आकर उस पर हमला कर दिया.