TikTok वीडियो बनाने पर सस्पेंड हुई थीं लेडी कॉन्स्टेबल अर्पिता चौधरी, अब बन गई हैं बड़ी स्टार
पुलिस थाने में लॉकअप के सामने टिकटॉक वीडियो बनाने पर सस्पेंड हुई गुजरात पुलिस की लेडी कॉन्स्टेबल अर्पिता चौधरी अब बड़ी स्टार बन चुकी हैं. हाल ही में उनका गुजराती एल्बम वीडियो 'टिकटॉक नी दीवानी' लॉन्च हुआ है. अब तक इस गीने को 16 मिलियन से भी अधिक बार देखा जा चुका है.
TikTok Video: कहते हैं ना कि जब किसी पर भगवान मेहबान हो जाएं तो उसकी तकदीर बदलते देर नहीं लगती. यह कहावत गुजरात (Gujarat) की एक महिला कॉन्स्टेबल (Lady Constable) पर बिल्कुल सटीक बैठती है. दरअसल, पुलिस थाने में लॉकअप के सामने टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) बनाने पर सस्पेंड हुई गुजरात पुलिस (Gujarat Police) की लेडी कॉन्स्टेबल अर्पिता चौधरी (Arpita Chaudhary) अब बड़ी स्टार बन चुकी हैं. बता दें कि जुलाई 2019 में थाने में टिकटॉक वीडियो बनाने पर अर्पिता चौधरी को संस्पेंड कर दिया गया था, लेकिन अब वो गुजरात की एक बड़ी स्टार बन गई हैं. हाल ही में उनका गुजराती एल्बम वीडियो (Gujarati Video Album) 'टिकटॉक नी दीवानी' लॉन्च हुआ है. अब तक इस गाने को 16 मिलियन से भी अधिक बार देखा जा चुका है.
गुजराती एल्बम 'टिकटॉक नी दीवानी' के गाने को जिग्नेश कविराज ने गाया है और मनु रबारी ने इसके बोल लिखे हैं. ये गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है. बता दें कि सस्पेंड होने के बाद अर्पिता अब तक चार वीडियो एल्बम में काम कर चुकी हैं. इतना ही नहीं उन्हें फिल्मों के ऑफर भी मिल रहे हैं.
अर्पिता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पिता उन्हें पुलिस की खाकी वर्दी में देखना चाहते थे, लेकिन वो अपनी जिंदगी को अपने नियमों के हिसाब से जीना चाहती थीं.
देखें वीडियो-
दरअसल, जुलाई 2019 में अर्पिता चौधरी मेहसाणा के लहंगेनाज पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात थीं और उस दौरान उन्होंने वर्दी के बगैर लॉकअप के सामने टिकटॉक वीडियो बनाया था, जो काफी वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उन्हें निलंबित कर दिया था. यह भी पढ़ें: Tik Tok का बुखार: महिला पुलिस कर्मचारी का जेल में डांस करते हुए वीडियो वायरल, हुई सस्पेंड, देखें Video
बहरहाल, सस्पेंड होने के बाद भी अर्पिता का टिकटॉक प्यार कम नहीं हुआ और टिकटॉक वीडियो बनाने का सिलसिला जारी रहा. उनके इसी शौक ने उन्हें एक बड़ा स्टार बना दिया है. वीडियो एल्बम में काम करने के अलावा उन्हें फिल्मों के ऑफर भी मिल रहे हैं. उनका कहना है कि गुजराती फिल्मों में काम करने के उन्हें कई ऑफर मिले हैं.