इस भूतिया रेस्टोरेंट में जाते ही कांप उठती है लोगों की रूह, यहां भूत-प्रेत परोसते हैं लाशों के बीच खाना

स्पेन में मौजूद इस भूतिया रेस्टोरेंट का नाम 'ला मासिया एंकांटडा' बताया जाता है. इस रेस्टोरेंट में आनेवाले ग्राहकों का स्वागत भूत-प्रेत करते हैं और लाशों के बीच उन्हें खाना परोसा जाता है.

ला मासिया एंकांटडा, भूतिया रेस्टोरेंट (Photo Credits: Facebook)

अक्सर लोग अपने परिवार के साथ एक अच्छी शाम बिताने के मकसद से किसी अच्छे रेस्टोरेंट में डिनर का प्लान करते हैं, लेकिन जरा सोचिए परिवार के साथ रेस्टोरेंट (Restaurant) में पहुंचते ही अगर आपका सामना किसी भूत-प्रेत (Ghost) से हो जाए तो ऐसी हालत में आप क्या करेंगे? जाहिर सी बात है भूतों को देखकर आप खाना-पीना भूलकर सबसे पहले वहां से भागकर अपनी जान बचाने के बारे में ही सोचेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा भूतिया रेस्टोरेंट (Haunted Restaurant) भी है, जहां भूत-प्रेत लाशों के बीच खाना परोसते हैं और रात-भर भूतों के बीच पार्टी चलती रहती है.

चलिए जानते हैं दुनिया के इस भूतिया रेस्टोरेंट के बारे में, जहां भूत-प्रेत ग्राहकों को लाशों के बीच खाना परोसते हैं.

ला मासिया एंकांटडा है इस रेस्टोरेंट का नाम

स्पेन (Spain) में मौजूद इस भूतिया रेस्टोरेंट (Haunted Restaurant) का नाम 'ला मासिया एंकांटडा' (La masia Encantada) बताया जाता है. इस रेस्टोरेंट में आनेवाले ग्राहकों का स्वागत भूत-प्रेत (Ghost) करते हैं और लाशों के बीच उन्हें खाना परोसा जाता है.

दिलचस्प है इस रेस्टोरेंट का इतिहास

इस रेस्टोरेंट के इतिहास पर गौर फरमाया जाए तो बताया जाता है कि 17वीं शताब्दी के दौरान जोसफ मा रिएस ने 'मासिया' और सुरोका ने 'मासिया सेंटा रोजा' नामक इमारत बनवाया, लेकिन इन दोनों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद इतना ज्यादा गहरा गया कि दोनों ने कार्ड उछालकर अपनी किस्मत का फैसला किया. इस दौरान रिएस को हार के साथ-साथ अपनी संपत्ति से भी हाथ धोना पड़ा. बताया जाता है कि रिएस अपने परिवार के साथ घर छोड़कर वहां से चला गया, लेकिन उसके जाने के बाद यह इमारत खंडहर में तब्दील होने लगी.

बताया जाता है कि दो सदी से भी ज्यादा समय तक वीरान पड़े इस इमारत में सुरोका के परिवार वालों ने 1970 में एक रेस्टोरेंट बनाया, लेकिन उनका मानना था कि यह इमारत शापित है. इसलिए इस शापित इमारत में उन्होंने हॉन्टेड रेस्टोरेंट चलाने का फैसला किया. यह भी पढ़ें: ये हैं भारत की मशहूर भूतिया सड़कें, जहां रात के सन्नाटे में घूमती हैं आत्माएं

डरावने अंदाज में होता है ग्राहकों का स्वागत

इस रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मचारी भूत-प्रेतों के अवतार में काम करते हैं. यहां आने वाले ग्राहकों का स्वागत भी डरावने अंदाज में खून से सने चाकूओं और दूसरे हथियारों से किया जाता है. यहां आनेवाले ग्राहकों को लाशों के बीच खाना परोसा जाता है और खौफनाक अंदाज में उनका मनोरंजन भी किया जाता है. खास बात तो यह है कि भूत-प्रेतों के बीच डरावनी शाम बिताने के लिए लोग इस रेस्टोरेंट का रुख करते हैं.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं.

Share Now

\