Kim Kardashian ने बिकिनी पहनकर खेला टेनिस, बोल्ड फोटोशूट ने मचाया हंगामा

हाल ही में एक साक्षात्कार में किम ने कहा था कि जब उनके बच्चे थोड़े बड़े हो जाएंगे तो वह सेक्सी सेल्फी लेना बंद कर देंगी.

किम कार्दशियन बिकिनी फोटो (Image Credit: Instagram)

किम कार्दशियन (Kim Kardashian) अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वह जब भी सोशल मीडिया पर कोई तस्वीर पोस्ट करती हैं तो लाखों फैंस उनके दीवाने हो जाते हैं. रियलिटी टीवी स्टार और उद्यमी का हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट काफी अट्रैेक्टिव है. किम ने टेनिस खेलते हुए बिकिनी पहने अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं.

फोटो में किम बिकनी लुक के साथ काफी बोल्ड अवतार में नजर आ रही है.

किम फोटो के साथ कैप्शन दिया, "टेनिस एनीवन ?"

इस बीच, हाल ही में एक साक्षात्कार में किम ने कहा था कि जब उनके बच्चे थोड़े बड़े हो जाएंगे तो वह सेक्सी सेल्फी लेना बंद कर देंगी. किम ने कहा, "मैं अपने बच्चों को शमिंर्दा नहीं करना चाहती या उन्हें ऐसा महसूस नहीं कराना चाहती कि मैं शेमलैस मां हूं. सेल्फी लेने की सीमाएं होंगी."

Share Now

\