फिल्म 'शिकारा' के डायलॉग 'हम आएंगे अपने वतन' के जरिए कश्मीरी पंडितों ने ली घर लौटने की शपथ, देखें वीडियो

करीब 30 साल पहले 19 जनवरी 1990 में आतंकियों और कट्टपंथियों ने कश्मीरी पंडितों को कश्मीर से पलायन करने पर मजबूर कर दिया था. कश्मीरी पंडितों के पलायन और उनकी दुर्गशा पर विधु विनोद चोपड़ा फिल्म शिकारा ला रहे हैं. इस फिल्म के डायलॉग हम आएंगे अपने वतन को दोहराते हुए कश्मीरी पंडितों ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किए हैं.

Author Rahul Pandita, Actor Chandan Sadhu | (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: करीब 30 साल पहले 19 जनवरी 1990 में आतंकियों और कट्टपंथियों ने कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) को कश्मीर (Kashmir) से पलायन करने पर मजबूर कर दिया था. इस तारीख को करीब चार लाख कश्मीरी पंडित बेघर कर दिए गए थे और सैकड़ों कश्मीरी पंडितों को मौत के घाट उतार दिया गया था. कश्मीरी पंडितों के पलायन और उनकी दुर्दशा पर विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) फिल्म 'शिकारा' (Shikara) ला रहे हैं, जिसमें उन्होंने करीब 4000 कश्मीरी पंडितों से एक्टिंग भी करवाई है. 'शिकारा' फिल्म के डायलॉग 'हम आएंगे अपने वतन' (Hum Aayenge Apne Watan) को दोहराते हुए कश्मीरी पंडितों ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किए हैं.

लेखक राहुल पंडिता (Rahul Pandita), अभिनेता चंदन साधु (Chandan Sadhu), रेडियो की जानी मानी हस्ती खुशबू मट्टू (Khushboo Mattoo) और लेखक अखिलेश रैना (Akhilesh Raina) सहित प्रसिद्ध कश्मीरी पंडितों ने घर लौटने की शपथ लेते हुए वीडियो पोस्ट किए हैं. अपने पोस्ट के जरिए इन कश्मीरी पंडितों ने फिल्म 'शिकारा' के डायलॉग 'हम आएंगे अपने वतन' को दोहराते हुए यह प्रतिज्ञा ली है. ये वीडियो ट्विटर पर हैशटैग #HumWapasAayenge के साथ वायरल हो गए हैं.

देखें कश्मीरी पंडितों द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो-

जर्नलिस्ट आदित्य राज कौल-

रेडियो मिर्ची की खुशबू मट्टू-

एक्टर चंदन साधु-

लेखक राहुल पंडिता-

देखें फिल्म 'शिकारा' का ट्रेलर-

फिल्म 'शिकारा' एक रोमांटिक फीचर फिल्म है, जो 30 साल पहले घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है. यह फिल्म सात फरवरी को रिलीज होगी, लेकिन उससे पहले 19 जनवरी को कश्मीरी पंडितों के लिए सबसे पहली और स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की जा रही है. इस फिल्म का ट्रेलर 7 जनवरी को रिलीज हुआ था, जिसे अब तक 3 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इतना ही नहीं बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां इसकी तारीफ भी कर चुकी हैं.

Share Now

\