Fact Check: सोशल मीडिया में इन दिनों मशहूर अंतरराष्ट्रीय पॉप सिंगर जस्टिन बीबर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि बीबर 2012 की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के गाने कुक्कड़ पर नाच रहे हैं. अब कुछ यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि ये वीडियो अनंत-राधिका के संगीत समारोह की है, जिसमें बीबर ने हिंदी गाने पर डांस किया है. इस परफॉर्मेंस के लिए लोग जस्टिन बीबर की जमकर तारीफ भी कर रहे हैे.
हालांकि, इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने बताया कि यह एक एडिटेड वीडियो है. इसका असली वीडियो 2015 में कैलिफोर्निया में आयोजित एक संगीत समारोह का है, जिसमें जस्टिन बीबर ने अपने गाने 'व्हेयर आर यू नाउ' पर डांस किया है.
'जस्टिन बीबर को कुक्कड़ गाने पर नाचते देखा'
What the? Did I just saw Justine Bieber dancing on kukkad song! https://t.co/iYHVX8t1dC
— 𝖒𝖎𝖑𝖎𝖙𝖆𝖗𝖞𝖜𝖎𝖋𝖊⁷𝕸𝖚𝖘𝖊 (@forbts__forever) July 6, 2024
'जस्टिन बीबर को KUKKAD पर नाचते हुए देखा'
WE GOT JUSTIN BIEBER DANCING ON KUKKAD BEFORE GTA 6 pic.twitter.com/jTbWHdzG1l
— qualiteaposts (@qualiteaposts) July 5, 2024
अनंत-राधिका संगीत समारोह में जस्टिन बीबर ने कुक्कड़ कमल दा पर डांस किया
View this post on Instagram
जस्टिन बीबर का वायरल हो रहा असली वीडियो यहां है-
इससे यह स्पष्ट होता है कि 2015 में बीबर के परफॉर्मेंस के वीडियो को एडिट करके अब वायरल किया जा रहा है. दरअसल, जस्टिन बीबर शुक्रवार सुबह लॉस एंजिलिस से मुंबई पहुंचे. उन्होंने रात में जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजित अनंत-राधिका के संगीत समारोह में अपने प्रसिद्ध गानों ‘बेबी’, ‘सॉरी’, ‘लव योर सेल्फ’ और 'पीचेस' से धूम मचा दी. अब कुछ लोग उनके अलग-अलग वीडियोज को एडिट करके अनंत-राधिका की शादी समारोह से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.