International Condom Day 2020: वैलेंटाइन डे से पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए कंडोम के मजेदार मीम्स और जोक्स, आप भी देखें
वैलेंटाइन डे के दिन कंडोम और अन्य गर्भनिरोधक विकल्पों की मांग बढ़ जाती है. सोशल मीडिया पर भी आए दिन किसी न किसी विषय को लेकर मीम्स और चुटकुलों की भरमार लगी रहती है. अब जब वैलेंटाइन डे बेहद करीब है और उससे भी पहले अंतरराष्ट्रीय कंडोम दिवस मनाया जा रहा है तो ऐसे में भला सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स और जोक्स की भरमार न दिखाए दे, ऐसा कैसे हो सकता है.
International Condom Day 2020: हर साल वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) से ठीक एक दिन पहले अंतरराष्ट्रीय कंडोम दिवस (International Condom Day) मनाया जाता है. यह दिवस अनचाही प्रेगनेंसी (Unwanted Pregnancy) और यौन संचारित रोगों (Sexually Transmitted Disease) से बचने के सबसे सुरक्षित व लोकप्रिय तरीके कंडोम (Condom) को समर्पित है. इस दिन वैश्विक स्तर पर सुरक्षित सेक्स के लिए कंडोम के इस्तेमाल के प्रति जागरूकता फैलाई जाती है. यह दिवस हमें याद दिलाता है कि कंडोम हमारी और हमारे साथी की सुरक्षा और यौन संक्रमित बीमारियों से बचाव का एक सेफ और सस्ता माध्यम है. कंडोम का इस्तेमाल करने से अनचाहे गर्भ और यौन संचारित रोगों के फैलने का खतरा 98 फीसदी तक कम होता है, लेकिन यह 100 फीसदी कारगर नहीं है. मार्केट में अलग-अलग कंपनियों के द्वारा बनाए गए विभिन्न फ्लेवर के कंडोम विकल्प मौजूद हैं.
वैलेंटाइन डे के दिन कंडोम और अन्य गर्भनिरोधक विकल्पों की मांग बढ़ जाती है. सोशल मीडिया पर भी आए दिन किसी न किसी विषय को लेकर मीम्स और चुटकुलों की भरमार लगी रहती है. अब जब वैलेंटाइन डे बेहद करीब है और उससे भी पहले अंतरराष्ट्रीय कंडोम दिवस मनाया जा रहा है तो ऐसे में भला सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स और जोक्स की भरमार न दिखाए दे, ऐसा कैसे हो सकता है? जी हां, सोशल मीडिया पर कंडोम के कई सारे मजेदार मीम्स और जोक्स वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देख आप भी लोटपोट हो जाएंगे. चलिए एक नजर डालते हैं सोशल मीडिया पर छाए कंडोम के मीम्स और जोक्स (Condom Memes And Jokes) पर.... यह भी पढ़ें: International Condom Day 2020: सेफ सेक्स का सबसे आसान विकल्प है कंडोम, अगर आप भी करते हैं इसका इस्तेमाल तो जान लें ये जरूरी बातें
ड्यूरेक्स जानता है यह सही है
अब ये किसने किया?
आप जानते हैं कि यह सच है
अब ये क्या है?
ये है पतंजलि कंडोम
जब रबर फट जाता है
ये तो हद ही हो गई
किसे ऑडी चाहिए?
इसके बारे में आपका क्या ख्याल है?
क्या आप इतने गरीब हैं?
क्या आपने कभी सोचा है कि अंतरराष्ट्रीय कंडोम दिवस वैलेंटाइन डे के ठीक पहले क्यों आता है. वजह चाहे जो भी हो, लेकिन इस दिवस का मकसद लोगों को सुरक्षित सेक्स के प्रति जागरूक करना ही है. भले ही सोशल मीडिया पर कंडोम को लेकर कई सारे मजेदार मीम्स और जोक्स वायरल हो रहे हैं, लेकिन उनका भी मकसद जनसंख्या नियंत्रण, सेफ सेक्स और यौन संचारित रोगों से बचाव को लेकर जन जागरूकता फैलाना है.