Miracle Cure for COVID-19! कोरोना महामारी से लड़ने के लिए ऑनलाइन बेचा जा रहा है 'चमत्कारी इलाज'? FDA ने जारी की चेतावनी
कोरोनावायरस के लिए ब्लीच का किया जा रहा है उपयोग (Photo Credits: File Photo)

Miracle Cure' for COVID-19: देश और दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी थमने का नाम नही ले रही है, लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच सभी को कोविड19 वैक्सीन और इलाज का इंतजार है. जैसे-जैसे मामले बढ़ते जा रहे हैं उसी दर पर संक्रमितों की मौत की संख्या भी बढ़ती जा रही है, ऐसे में लोग अपने तरीके से इलाज की खोज कर रहे हैं. जिनमें से कुछ खतरनाक भी साबित हो रहे हैं. इसी बीच एक ऐसी भी वायरल खबर सामने आई है कि अब अमेजन (Amazon) पर ऑनलाइन बेची जा रही है औद्योगिक ब्लीच (Bleach) कोविड19 महामारी के खिलाफ लड़ने में चमत्कारी इलाज माना जा रहा है.

विश्वभर के कई लोग क्लोरीन डाइऑक्साइड को एक उपचार के रूप में गलत तरीके से इसे बढ़ावा दे रहे हैं, क्योंकि लोग इसे 'अपने शरीर को कीटाणुरहित करने' के लिए खरीद रहे हैं. अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने इस उपाय को जानलेवा बताते हुए चेतावनी भी जारी की है. इसका शरीर पर उपयोग जीवन को खत्म करनें के बराबर है. द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, क्लोरीन डाइऑक्साइड के साथ इसे सीडी किट और नैट्रिचोर के रूप में बेचा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Viral Video: केकड़े के स्मोकिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, ट्विटर यूजर्स ने याद दिलाया सिगरेट के पैकेट पर बना Crab Symbol कैंसर का प्रतिक

इस प्रोडक्ट के अनुसार इसे 'आंतरिक उपयोग के लिए नुकसानदायक' बताया गया है. हालांकि, इन प्रोडक्ट के रिव्यु सेक्शन में कई लोगों ने अपना अनुभव भी शेयर किया है, साथ ही इसे पीने और अपने शरीर को कीटाणुरहित करने का दावा भी किया है. उपयोगकर्ताओं ने अपने चर्चा और अनुभव के बारे में बताते हुए कहा है कि वे कितना बेहतर महसूस कर रहे हैं साथ ही कि उन्होंने महामारी की शुरुआत के बाद से ब्लीच की कितनी बूंदें भी पी हैं. उपयोगकर्ताओं इसे MMS यानि कि, मिरेकल मिनरल सलूशन (Miracle Mineral Solution) तक घोषित कर दिया है.

आपको बता दें कि ऑनलाइन बेचीं जा रही इस ब्लीच का उपयोग औद्योगिक प्रक्रियाओं जैसे कपड़ा निर्माण, लुगदी और कागज के लिए किया जाता है. ब्लीच पानी को कीटाणुरहित करने के लिए अच्छा विकल्प है, लेकिन इसका सेवन करना जानलेवा साबित हो सकता है. कईयों ने यह भी दावा है किया है कि MMS मलेरिया, कैंसर और एचआईवी एड्स सहित कई बीमारियों को ठीक कर सकता है. एफडीए इन दावों को वायरस से बचाने के उपाय के रूप में खारिज करने की कोशिश कर रहा है.

FDA ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि, "मिरेकल मिनरल सलूशन और इसी तरह के कई प्रोडक्ट्स को एफडीए द्वारा कोई प्रमाण नही दिया गया है और इनको पीना ब्लीचिंग के समान है. उपभोक्ताओं को इन उत्पादों का उपयोग नहीं करना चाहिए और साथ ही माता-पिता को भी इन प्रोडक्ट्स को किसी भी कारण से अपने बच्चों को नहीं देना चाहिए." दक्षिण अमेरिका और अर्जेंटीना में भी लोगों की मौत की सूचना मिली है. अमेजन ने इस तरह के प्रोडक्ट्स की लिस्टिंग कर उनका छटाया करने का प्रयास कर रही है, लेकिन तीसरे पार्टी के विक्रेताओं ने अभी भी इन ब्लीच को बाजार में बेचने का तरीका ढूंढ लिया है.