Close
Search

भारतीय अजगर ने दिया 'Super Snakes' को जन्म, शोध में हुआ खुलासा

शोध के अनुसार भारतीय अजगर और बर्मी अजगर के संभोग के बाद जो बच्चा पैदा हुआ. उसे सुपर स्नेक कहा जा रहा है. क्योंकि उसकी लंबाई ज्यादा बताई जा रही है.

वायरल Subhash Yadav|
भारतीय अजगर ने दिया 'Super Snakes' को जन्म, शोध में हुआ खुलासा
भारतीय अजगर ने दिया 'Super Snakes (Photo Credit: Twitter)

वाशिंगटन: अजगर (Pythons) को देखते ही सबकी हालत खराब हो जाती है. दिमाग काम करना बंद कर देता है. पूरी दुनिया में कई तरह के सांप पाए जाते है. जिसके बारें में शायद आपको पता भी नहीं होगा. बताना चाहते है कि अजगर (Pythons)  की प्रजाति में रेटिक्यूलेटेड पायथन सबसे लंबा और सबसे बड़ा होता है. यह 22.8 फीट तक लंबा हो सकता है. इसी कड़ी बताना चाहते है कि एक शोध के अनुसार फ्लोरिडा में भारतीय अजगर ने सुपर स्नैक्स को जन्म दिया है.

शोध के अनुसार भारतीय अजगर और बर्मी अजगर (Pythons) के संभोग के बाद जो बच्चा पैदा हुआ. उसे सुपर स्नेक कहा जा रहा है. क्योंकि उसकी लंबाई ज्यादा बताई जा रही है. कहा यह भी जा रहा है कि इनकी लंबाई और भी बड़ी हो सकता है. यह स्टडी अमेरिका में वाइल्ड लाइफ रिसर्चर्स ने की है.जिसमे 400 बर्मी अजगर शामिल थे. इनमे से 13 अजगर भारतीय प्रजाति के मिले.

माना जा रहा है कि फ्लोरिडा में इस वक्त 1,50,000 से ज्यादा बर्मीज पायथन (Pythons) हैं. वन्यजीवन में वो गहरी घुसपैठ कर चुके हैं.  इसके साथ ही  बर्मी अजगर (Pythons) 23 फुट तक लंबा हो सकता है. उसका वजन 113.4 किलोग्राम तक पहुंच सकता है.

गौरतलब है कि  इससे पहले  फ्लोरिडा के वन्यजीव अधिकारियों ने जंगलों में मौजूद बर्मी अजगरों (Pythons) को पकड़ने के लिए दो भारतीय सपेरों को काम पर रखा है.

भारतीय अजगर ने दिया 'Super Snakes' को जन्म, शोध में हुआ खुलासा

शोध के अनुसार भारतीय अजगर और बर्मी अजगर के संभोग के बाद जो बच्चा पैदा हुआ. उसे सुपर स्नेक कहा जा रहा है. क्योंकि उसकी लंबाई ज्यादा बताई जा रही है.

वायरल Subhash Yadav|
भारतीय अजगर ने दिया 'Super Snakes' को जन्म, शोध में हुआ खुलासा
भारतीय अजगर ने दिया 'Super Snakes (Photo Credit: Twitter)

वाशिंगटन: अजगर (Pythons) को देखते ही सबकी हालत खराब हो जाती है. दिमाग काम करना बंद कर देता है. पूरी दुनिया में कई तरह के सांप पाए जाते है. जिसके बारें में शायद आपको पता भी नहीं होगा. बताना चाहते है कि अजगर (Pythons)  की प्रजाति में रेटिक्यूलेटेड पायथन सबसे लंबा और सबसे बड़ा होता है. यह 22.8 फीट तक लंबा हो सकता है. इसी कड़ी बताना चाहते है कि एक शोध के अनुसार फ्लोरिडा में भारतीय अजगर ने सुपर स्नैक्स को जन्म दिया है.

शोध के अनुसार भारतीय अजगर और बर्मी अजगर (Pythons) के संभोग के बाद जो बच्चा पैदा हुआ. उसे सुपर स्नेक कहा जा रहा है. क्योंकि उसकी लंबाई ज्यादा बताई जा रही है. कहा यह भी जा रहा है कि इनकी लंबाई और भी बड़ी हो सकता है. यह स्टडी अमेरिका में वाइल्ड लाइफ रिसर्चर्स ने की है.जिसमे 400 बर्मी अजगर शामिल थे. इनमे से 13 अजगर भारतीय प्रजाति के मिले.

माना जा रहा है कि फ्लोरिडा में इस वक्त 1,50,000 से ज्यादा बर्मीज पायथन (Pythons) हैं. वन्यजीवन में वो गहरी घुसपैठ कर चुके हैं.  इसके साथ ही  बर्मी अजगर (Pythons) 23 फुट तक लंबा हो सकता है. उसका वजन 113.4 किलोग्राम तक पहुंच सकता है.

गौरतलब है कि  इससे पहले  फ्लोरिडा के वन्यजीव अधिकारियों ने जंगलों में मौजूद बर्मी अजगरों (Pythons) को पकड़ने के लिए दो भारतीय सपेरों को काम पर रखा है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel
Close
Latestly whatsapp channel