भारतीय मूल की डॉ उमा मधुसूदन को साउथ विंडसर हॉस्पिटल में COVID-19 के मरीजों के इलाज के लिए बेहद ही अनोखे अंदाज में किया गया सम्मानित- देखें वीडियो
भारतीय मूल की डॉक्टर उमा मधुसूदन को साउथ विंडसर हॉस्पिटल में कोरोनो रोगियों के इलाज में उनकी सेवा के लिए उनके पड़ोसियों द्वारा बेहद ही विशेष अंदाज में सम्मानित किया गया.
दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर जंग जारी है. इस जंग में कई लोग समाज की भलाई के लिए आगे आ रहे हैं. समाज कल्याण के लिए अपने दिन रात एक करने वाली इन हस्तियों का हर जगह सम्मान हो रहा है. इन दिनों हम सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज और तस्वीरें देख रहे हैं जिनमें कोरोना से लड़ने वाले इन लोगों का अनोखे अंदाज में शुक्रिया अदा किया जा रहा है. ऐसा ही एक वीडियो संयुक्त राज्य अमेरिका से सामने आया है. जहां एक भारतीय मूल की डॉक्टर उमा मधुसूदन (Dr Uma Madhusudan) को साउथ विंडसर हॉस्पिटल (South Windsor Hospital) में कोरोनो रोगियों के इलाज में उनकी सेवा के लिए उनके पड़ोसियों द्वारा बेहद ही विशेष अंदाज में सम्मानित किया गया. उनके पड़ोसियों ने उनके सम्मान में उनके घर के सामने कारों में लाइन लगाई.
उनके पड़ोसी एक लंबी कतार में उनके घर के बाहर गाड़ियों में आए. इस दौरान गाड़ियों से विशेष तरह का सायरन बजाया जा रहा था. कार के अंदर सवार कई लोगों ने हाथों में तख्तियां पकड़ रखीं थी. जिनमें मैसेज लिखकर डॉ उमा मधुसूदन का आभार व्यक्त किया गया. तभी उनमें से एक व्यक्ति कार से बाहर आया और उसने एक तख्ती वहां रख दी, जिसमें लिखा था, "डॉ उमा मधुसूदन को साउथ विंडसर के अनसंग हीरोज में से एक के रूप में मान्यता दी गई है. यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस: लॉकडाउन के समय दोस्तों ने कायम की मिसाल, शादी से पहले रखा वर्चुअल संगीत कार्यक्रम.
यहां देखें वीडियो-
डॉ उमा मधुसूदन मूल रूप से कर्नाटक के मैसूरु की रहने वाली हैं. वह 1990 के बैच में जो शिवरात्रेश्वरा नगर स्थित जेएसएस मेडिकल कॉलेज से ग्रेजुएट थीं. इस वीडियो में उनकी खुशी साफ झलक रही हैं. डॉ उमा मधुसूदन ने हाथ हिलाकार सभी का अभिवादन किया.
पिछले हफ्ते, चीन से आइसलैंड में चिकित्सा आपूर्ति करने वाली एक आइसलैंडिक फ्लाइट ने रिक्जेविक की राजधानी के ऊपर एक दिल बनाकर COVID 19 से लड़ने वाले चिकित्सा कर्मचारियों को सम्मानित किया था. फ्लाइट रडार ने ट्विटर पर दिल के आकार के मार्ग की तस्वीर शेयर की. सोशल मीडिया पर डॉक्टरों और नर्सों के लिए ताली बजाने वाले वीडियो में काफी पसंद किए जा रहे हैं. दुनियाभर में चिकित्साकर्मी अपने जीवन को जोखिम में डाल कर कोरोना महामारी से लोगों का बचाव कर रहे हैं.