दोस्ती कभी ना खत्म होनेवाली रेल की पटरी जैसी होती है. ऐसी ही एक मजेदार घटना सामने आई है. जहां एक लड़की को लॉकडाउन (Lockdown) के कारण अपनी शादी को पोस्टपोंड करना पड़ा. बता दें कि इस घटना के बाद होनेवाली दुल्हन (Bride-to-be) के दोस्तों ने अपनी फ्रेंड के लिए एक वर्चुअल संगीत का आयोजन किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दोस्ती के इस मिसाल की ट्विटर पर खूब तारीफ की जा रही है.
ट्विटर यूजर @gazalbawa ने अपने दोस्तों का यह वीडियो साझा किया. बता दें कि होनेवाली दुल्हन की इस हफ्ते के अंत में शादी करने वाली थी, जिसे कोरोनो वायरस के कारण पोस्टपोंड करना पड़ा. इसलिए, उसके दोस्तों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दूल्हा (Groom) और दुल्हन के लिए संगीत का प्रोग्राम रखा.
Our friends threw us a #BawaMani Virtual Sangeet Party since our wedding couldn’t take place this weekend! Our hearts are full of love for these bums who made our day 💛 pic.twitter.com/vzPhPat8f2
— Gazal Bawa (@gazalbawa) April 11, 2020
यह एक यादगार लम्हा रहा सभी के लिए. यह समय हम सभी के लिए मुश्किलों से भरा है. लेकिन हमें पॉजिटिव वाइब्स को बनाए रखने की जरूरत है क्योंकि हम सभी इसमें एक साथ हैं. गौरतलब है कि कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के इस कठिन समय में सब अपने घरों में बंद है. यही एक समय ऐसा है जब सभी एक-दूसरे को ऑनलाइन और सोशल मीडिया के जरिए अपना प्यार, भाव और सम्मान दिखा रहे हैं.