VIDEO: बॉर्डर पर गोलीबारी ही दिवाली है! LOC पर भारतीय सेना के जवान ने गाया गाना, देशवासियों को अनोखे अंदाज में दी शुभकामनाएं

जम्मू-कश्मीर के नियंत्रण रेखा (LoC) पर तैनात भारतीय सेना के जवान ने इस बार दीवाली की शुभकामनाएं देने के लिए एक दिल छू लेने वाला गाना गाया है. इस गाने में जवान ने अपने परिवार, विशेषकर अपनी बहन को याद किया. जवान का यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जवान ने अपने संदेश में कहा, "हे बेटे, इस दीवाली कम से कम घर आना. तुम अपनी बहन की शादी में भी नहीं आए. हम अपने मातृभूमि की सेवा कर रहे हैं और सीमा पर गोलाबारी करना हमारे लिए हर दिन दीवाली मनाने जैसा है." यह गाना न केवल सेना के जवानों की भावनाओं को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि कैसे वे अपने परिवार से दूर रहकर भी देश की सुरक्षा के लिए तत्पर हैं.

Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/zfVXZXi5cx

— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) October 31, 2024

इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और देशवासियों के दिलों को छू रहा है. यह दिखाता है कि कैसे हमारे सैनिक अपने परिवारों की यादों को संजोए रखते हैं, जबकि वे अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं.

जवानों की इस मेहनत और बलिदान के लिए देशवासी उन्हें सलाम कर रहे हैं. इस दीवाली, जब लोग अपने परिवार के साथ जश्न मनाएंगे, तब यह गाना हमें याद दिलाता है कि हमारे सैनिक किस प्रकार हमारे लिए अपने परिवार से दूर रहकर देश की रक्षा कर रहे हैं.