जम्मू-कश्मीर के नियंत्रण रेखा (LoC) पर तैनात भारतीय सेना के जवान ने इस बार दीवाली की शुभकामनाएं देने के लिए एक दिल छू लेने वाला गाना गाया है. इस गाने में जवान ने अपने परिवार, विशेषकर अपनी बहन को याद किया. जवान का यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जवान ने अपने संदेश में कहा, "हे बेटे, इस दीवाली कम से कम घर आना. तुम अपनी बहन की शादी में भी नहीं आए. हम अपने मातृभूमि की सेवा कर रहे हैं और सीमा पर गोलाबारी करना हमारे लिए हर दिन दीवाली मनाने जैसा है." यह गाना न केवल सेना के जवानों की भावनाओं को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि कैसे वे अपने परिवार से दूर रहकर भी देश की सुरक्षा के लिए तत्पर हैं.
#WATCH | Jammu and Kashmir | An Indian Army soldier posted along the Line of Control (LoC) sings a song as he extends #Diwali2024🪔 wishes to the countrymen https://t.co/J1whf1R6V2 pic.twitter.com/Ftu3hzSAip
— ANI (@ANI) October 30, 2024
Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/zfVXZXi5cx
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) October 31, 2024
इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और देशवासियों के दिलों को छू रहा है. यह दिखाता है कि कैसे हमारे सैनिक अपने परिवारों की यादों को संजोए रखते हैं, जबकि वे अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं.
#WATCH | Border Security Force (BSF) personnel posted at Fulbari on the India-Bangladesh border in West Bengal's Jalpaiguri celebrate #Diwali🪔 with school children. pic.twitter.com/9zrletKZQa
— ANI (@ANI) October 30, 2024
जवानों की इस मेहनत और बलिदान के लिए देशवासी उन्हें सलाम कर रहे हैं. इस दीवाली, जब लोग अपने परिवार के साथ जश्न मनाएंगे, तब यह गाना हमें याद दिलाता है कि हमारे सैनिक किस प्रकार हमारे लिए अपने परिवार से दूर रहकर देश की रक्षा कर रहे हैं.