हैदराबाद: श्मशान में कोविड-19 मरीज के आधे जले हुए शव को खाता दिखा कुत्ता, दिल दहला देने वाला वीडियो हुआ वायरल (Watch Video)

ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन यानी जीएचएमसी स्टाफ द्वारा लापरवाही का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां कुत्तों को एक श्मशान घाट में न सिर्फ घूमते हुए देखा गया, बल्कि एक कुत्ता कोविड-19 संक्रमित मरीज के आधे जले हुए शव को खाते हुए भी नजर आया. इस घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है.

कोविड-19 मरीज के शव को खाता कुत्ता (Photo Credits: Youtube)

हैदराबाद: देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) की रफ्तार बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. इस घातक वायरस (Deadly Virus) के चपेट में आने वाले मरीजों और इससे होने वाली मौतों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे देश में कोविड-19 (COVID-19) के मामले बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे लापरवाही और सिस्टम की खामियों की कई घटनाएं भी उजागर हो रही हैं. इसी कड़ी में ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (Greater Hyderabad Municipal Corporation) यानी जीएचएमसी स्टाफ (GHMC staff), द्वारा लापरवाही का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां कुत्तों को एक श्मशान घाट (Crematorium) में न सिर्फ घूमते हुए देखा गया, बल्कि एक कुत्ता (Stray Dog) कोविड-19 संक्रमित मरीज के आधे जले हुए शव (Half-Burnt Dead Body) को खाते हुए भी नजर आया. इस घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है.

जीएचएमसी ने इस वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेज बारिश के कारण आग की लपटे बुझ गईं, जबकि कुत्ते एक टूटी हुई दीवार से श्मशान में के अंदर घुस गए. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, इस घटना की सूचना मिलते ही अधिकारियों ने फौरन कार्रवाई शुरू की और टूटी हुई दीवार को फिर से बनवाया गया.

देखें वीडियो-

जीएचएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि सनथनगर श्मशान में शव का अंतिम संस्कार कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार किया गया, लेकिन बारिश के कारण आग की लपटे बुझ गईं. इस घटना के बाद चिता जलाने वाली जगह पर शेड का निर्माण किया गया और टूटी हुई दीवार को भी बनवाया गया है. यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश: JCB मशीन से उठाकर श्मशान ले जाया गया 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव, कोरोना संक्रमण से हुई मौत, जिला कलेक्टर ने 2 अधिकारियों को किया निलंबित

गौरतलब है कि कुत्ते द्वारा कोविड-19 संक्रमित मरीज के अधजले शव को खाने के इस दिल दहला देने वाले वीडियो को लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया है. वहीं स्थानीय लोगों को अब इस बात का डर सताने लगा है कि अगर ये कुत्ते गलती से भी लोगों को काट लेते हैं तो उनमें भी कोरोना वायरस संक्रमण फैल सकता है. यहां के स्थानीय लोगों ने सरकार और जीएचएमसी से इस गंभीर मसले पर ध्यान देने की अपील की है.

Share Now

\