पानी का शिकारी खुद बना शिकार, खूंखार तेंदुए ने किया मगरमच्छ का काम तमाम, Viral Video देख हो जाएंगे हैरान

एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल का खूंखार शिकारी तेंदुआ पानी के खतरनाक शिकारी मगरमच्छ का शिकार करता नजर आ रहा है. तेंदुए को मगरमच्छ का शिकार करते देख एक-एक कर भैंसों का झुंड वहां से भाग निकलता है.

तेंदुए मे किया मगरमच्छ का शिकार (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: जंगल की दुनिया इंसानों की दुनिया से काफी अलग है, क्योंकि जंगल (Forest) का अपना कानून है और यहां एक जानवर खुद को जिंदा रखने के लिए अक्सर दूसरे जानवरों (Animals) का शिकार करता है. कई बार शिकारी जानवरों का एक-दूसरे से आमना-सामना हो जाता है, जिसमें कई बार खुद शिकारी भी शिकार बन जाता है. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें जंगल का खूंखार शिकारी तेंदुआ (Leopard) पानी के खतरनाक शिकारी मगरमच्छ (Crocodile) का शिकार करता नजर आ रहा है. तेंदुए को मगरमच्छ का शिकार करते देख एक-एक कर भैंसों का झुंड वहां से भाग निकलता है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर wildlife_stories_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है. इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराते हुए एक यूजर ने लिखा है- मगरमच्छ जैसा शिकारी जानवर खुद शिकार बन गया है, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- मगरमच्छ जो खुद बहुत बड़ी तादात में जंगली जानवरों को खा जाते हैं, उन्हें शिकार बनते देखना हैरतअंगेज है. यह भी पढ़ें: Viral Video: अचानक नाव पर आ गया खतरनाक मगरमच्छ, बोट पर सवार दो युवकों ने ऐसे बचाई अपनी जान

देखें वीडियो-

आमतौर पर मगरमच्छ को पानी का सबसे ताकतवर और बेरहम शिकारी माना जाता है, इसलिए जंगल के तमाम जानवर मगरमच्छ से दूरी बनाकर रखने में ही अपनी भलाई समझते हैं, लेकिन इस वीडियो में एक तेंदुए को पानी के इस शिकारी जानवर का शिकार करते देखा जा सकता है. तेंदुआ मगरमच्छ के सिर को अपने जबड़े में दबोचकर उसका शिकार करता है. उसी दौरान कुछ दूरी पर खड़े भैंसो का झुंड तेजी से भागता हुआ दिखाई दे रहा है.

Share Now

\