घर के बाहर रखे कद्दू पर टूट पड़ा भूखा भालू, Viral Video में देखें कितने मजेदार अंदाज में खाने का उठाया लुत्फ

अगर आप एनिमल लवर हैं और जानवरों की विविधता वाले वीडियो देखना पसंद करते हैं तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा भालू का मजेदार वीडियो आपको जरूर पसंद आएगा. वीडियो में भालू एक घर के बाहर रखे कद्दूओं पर अपना हाथ साफ करता है और उसे बड़े ही चाव से खाने लगता है. कद्दू खाते समय भालू का अंदाज इतना मनमोहक नजर आता है कि आप भी इस नजारे को बार-बार देखना चाहेंगे.

कद्दू खाता भालू (Photo Credits: Facebook)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर आए दिन कोई न कोई मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) होता है, जिसे देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. खासकर, जानवरों (Animals) की विशेषता वाले वीडियो लोगों को कुछ ज्यादा ही पसंद आते हैं. अगर आप एनिमल लवर हैं और जानवरों की विविधता वाले वीडियो देखना पसंद करते हैं तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा भालू का मजेदार वीडियो आपको जरूर पसंद आएगा. वीडियो में भालू (Bear) एक घर के बाहर रखे कद्दूओं पर अपना हाथ साफ करता है और उसे बड़े ही चाव से खाने लगता है. कद्दू (Pumpkin) खाते समय भालू का अंदाज इतना मनमोहक नजर आता है कि आप भी इस नजारे को बार-बार देखना चाहेंगे.

वीडियो को फेसबुक पर रिंग नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. पेज के एडमिन ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- इस भालू ने आउटडोर डायनिंग को एक नए तरीके से लिया है. अब तक इसे हजारों लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये भालू कितना प्यारा है, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- जानवरों के कई वीडियो देखे, लेकिन यह बहुत ही क्यूट और प्यारा है. यह भी पढ़ें: Bear Cubs Viral Video: नन्हे भालूओं की पूल पार्टी का वीडियो हुआ वायरल, जो आपको दिला देगा आपके मस्ती भरे दिनों की याद

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भालू किसी घर के दरवाजे के बाहर पहुंचा है. दरवाजे के बार कुछ कद्दू रखे हुए हैं. भालू की नजर जैसे ही कद्दूओं पर पड़ती है वो उन पर टूट पड़ता है और बड़े ही मजेदार अंदाज में कद्दू खाने लगता है. एक कद्दू खाने के बाद भालू एक बड़े से कद्दू को अपने मुंह से दबाता है और उसे ले जाने की कोशिश करता है. हालांकि बाद में वो कद्दू को वहीं छोड़कर वहां से निकल जाता है.

Share Now

\