एंबुलेंस के पीछे करीब 5 मील तक दौड़ लगाकर अस्पताल पहुंचा घोड़ा, वजह जानकर भावुक हो जाएंगे आप (Watch Viral Video)
एंबुलेंस के पीछे भागता सांप (Photo Credits: Twitter)

Horse Viral Video: सिर्फ इंसानों में ही एक-दूसरे के लिए प्यार और लगाव की भावना नहीं होती है, बल्कि जानवरों (Animals) में भी इस तरह की चीज़ें देखने को मिलती हैं. जिस तरह से हम इंसानों के घर में अगर किसी की तबीयत बिगड़ जाए तो बाकी के सदस्य परेशान हो जाते हैं, उसी तरह से जानवरों के बीच अगर उनका कोई साथी बीमार पड़ जाए तो वो भी उनके लिए परेशान नजर आते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक घोड़ा (Horse) काफी दूर तक एंबुलेंस (Ambulance) के पीछे भागता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन उसके ऐसा करने के पीछे की वजह जानकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे. इस भावुक कर देने वाले वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है.

इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- उदयपुर में पशु चिकित्सालय ले जाने के दौरान यह घोड़ा एंबुलेस में सवार अपनी बीमार बहन के पीछे भागा. अस्पताल ने घोड़ी के ठीक होने तक दोनों को साथ रखा और हमें लगता है कि जानवरों में हमसे कम भावनाएं होती हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 179.2k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- जानवरों में हमसे अधिक भावनाएं होती हैं, दूसरे यूजर ने लिखा है- जानवरों में अधिक अच्छी भावना होती है. यह भी पढ़ें: Horse Fight Viral Video: दो घोड़ों के बीच की जबरदस्त लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल, उनकी फाइटिंग स्किल देख दंग रह जाएंगे आप

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घोड़ा सड़क पर चल रही एंबुलेंस के पीछे तेज रफ्तार से दौड़ रहा है. दरअसल, एंबुलेंस के जरिए घोड़े की बीमार बहन को अस्पताल ले जाया जा रहा है, लेकिन अपनी बहन के साथ रहने के लिए घोड़े ने करीब 5 मील तक का फासला दौड़कर तय किया और एंबुलेंस के पीछे-पीछे अस्पताल जा पहुंचा. हालांकि यहां राहत की बात तो यह है कि घोड़ी के ठीक होने तक घोड़े को भी अस्पताल में रखा गया. इस वीडियो को देख यकीनन आप भी इमोशनल हो जाएंगे.