Hilarious Video of Litte Boy: छोटे लड़के का डॉग्स को डांस सिखाने वाला वीडियो वायरल, नहीं रोक पाएंगे हंसी

सोशल मीडिया पर एक छोटे से बच्चे का दो पिल्लों के साथ नाचने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्चा पिल्लों को अलग-अलग डांस मूव्स दिखा रहा है. इस वीडियो में बच्चा भांगड़ा करता हुआ दिखाई देता है और उसके बाद बच्चा भी इन्तजार करता है कि शायद पिल्ले भी उसे कॉपी करने की कोशिश करें.

डांस सिखाता बच्चा, (फोटो क्रेडिट्स: ट्विटर)

सोशल मीडिया पर एक छोटे से बच्चे का दो पिल्लों के साथ नाचने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्चा पिल्लों को अलग-अलग डांस मूव्स सिखा रहा है. इस वीडियो में बच्चा भांगड़ा करता हुआ दिखाई देता है और उसके बाद बच्चा भी इन्तजार करता है कि शायद पिल्ले भी उसे कॉपी करने की कोशिश करें. वीडियो में पिल्लों को लड़के के साथ कूदते हुए चिल्लाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चा और पिल्ले गेट के अलग-अलग हिस्सों पर हैं. अगर वे सड़क पर या बाहर होते तो वे बड़ी मात्रा में भीड़ इकठ्ठा कर लेते. यह भी पढ़ें: अपनी मालकिन की शादी में झूमकर नाचा कुत्ता, वीडियो देखकर हैरान रह जाएंगे आप

दो पिल्लों के साथ डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों पिल्ले बच्चे के डांस को एन्जॉय कर रहे हैं और कूदते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो रिकॉर्ड करने वाले लोगों को लड़के के डांस मूव्स पर हंसते हुए सुना जा सकता है. भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी ट्विटर पर वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया है, "हाहाहाहा, यह कितना मजेदार है ... हंजी है क्या जवाव दोस्तो ???"

देखें वीडियो:

क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी शेयर किया वीडियो:

वीडियो के वायरल होने बाद, सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर मजेदार टिप्पणियां आने लगीं. ट्विटर यूजर्स में से एक ने लिखा, "काश गेट खुला होता तो मंजर कुछ और ही होता'. एक यूजर ने लिखा बच्चे ने अपने सारे मूव्स यहीं दिखा दिए. वहीं एक यूजर ने कमेन्ट किया गेट खोल दें और इन दोनों क्यूट पिल्लों को बच्चे के साथ डांस करने दें.

Share Now

\